सुरक्षाबलों ने बैंक लूटने वाले दो आतंकी को कश्‍मीर में किया ढेर, पढ़ें पूरी खबर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 10, 2020 10:51 AM2020-11-10T10:51:14+5:302020-11-10T10:52:51+5:30

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के परिजनों को वापस भेज दिया और एक बार फिर दोनों ओर से गोलीबारी तेज हो गई है। आतंकी फरार न हो इसके लिए सुरक्षाबलों ने पहले से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी थी।

Security forces killed two terrorists who robbed the bank in Kashmir | सुरक्षाबलों ने बैंक लूटने वाले दो आतंकी को कश्‍मीर में किया ढेर, पढ़ें पूरी खबर

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने दो आतंकियों के मरने की पुष्टि की है।अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया था।ये आतंकी हाल ही में शोपियां में जेके बैंक की कैश को लूट में शामिल थे। इन्होंने ही वैन से 60 लाख रूपये लूटे थे।

सुरक्षाबलों ने कश्‍मीर में उन दो आतंकियों को आज ढेर कर दिया जिन्‍होंने पिछले सप्‍ताह बैंक की वैन से 60 लाख रूपए लूटे थे। फिलहाल आप्रेशन जारी था क्‍योंकि सुरक्षाबलों को आशंका है कि और आतंकी आसपास हो सकते हैं। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के कुटपोरा इलाके में जारी गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने दो आतंकियों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ये आतंकी हाल ही में शोपियां में जेके बैंक की कैश को लूट में शामिल थे। इन्होंने ही वैन से 60 लाख रूपये लूटे थे।

अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया था। उनके परिजनों ने भी उन्हें समझाया परंतु उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। पुलिस ने विशेष सूचना मिलने पर आज तड़़के जिला शोपियां के कुटपोरा इलाके में पुलिस के एसओजी के विशेष दल, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। 

सुरक्षाबलों ने अभी इलाके में पहुंच तलाशी अभियान शुरू ही किया था कि एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने। दोनों और से भारी गोलीबारी हो रही थी। इस बीच सुरक्षाबलों को स्थानीय लोगों से पता चला कि मकान में छिपे तीन आतंकवादियों में से दो आतंकी स्थानीय हैं। वे हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए हैं।

सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को समझाने के लिए उनके परिजनों को भी बुलाया। बताया जा रहा है कि लाउड स्पीकर की मदद से आतंकियों के परिजनों ने उन्हें परिवार का हवाला देते हुए कई बार सुरक्षाबलों के सामने हथियार डालने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के परिजनों को वापस भेज दिया और एक बार फिर दोनों ओर से गोलीबारी तेज हो गई है। आतंकी फरार न हो इसके लिए सुरक्षाबलों ने पहले से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी थी।
 

Web Title: Security forces killed two terrorists who robbed the bank in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे