राजस्थान में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास

By भाषा | Updated: January 8, 2021 18:18 IST2021-01-08T18:18:10+5:302021-01-08T18:18:10+5:30

Second Rehearsal of Corona Virus Vaccination in Rajasthan | राजस्थान में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास

राजस्थान में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास

जयपुर, आठ जनवरी राजस्थान में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास (ड्राई रन) शुक्रवार को हुआ। इसके तहत सभी 33 जिलों के कुल 102 टीकाकरण केंद्रों पर 2550 स्वास्थ्यकार्मिकों को संक्रमण से बचाव का टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया।

इस दौरान टीकाकरण के बाद हो सकने वाले संभावित सामान्य प्रतिकूल प्रभावों व आवश्यक प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई।

चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने बताया कि यह कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास था। उन्होंने बताया कि इससे पहले राज्य में दो जनवरी को 7 जिलों के 18 केंद्र पर 424 कोरोना योद्धाओं के लिए पूर्वाभ्‍यास किया गया था।

डा. शर्मा ने बताया कि पूर्वाभ्‍यास के लिए प्रत्येक जिले में टीकाकरण सेंटर की तीन श्रेणियां बनाकर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया है। शर्मा ने बताया कि प्रथम श्रेणी में मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय, द्वितीय श्रेणी में सीएचसी, पीएचसी व अरबन डिस्पेंसरी तथा तृतीय श्रेणी में निजी चिकित्सा संस्थानों पर कुल 102 वैक्सीन सेंटर बनाये गये। उन्होंने बताया कि इन प्रत्येक टीका सेंटर पर कुल 25 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जयपुर के टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर पूर्वाभ्‍यास गतिविधियों की निरीक्षण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second Rehearsal of Corona Virus Vaccination in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे