सावरकर की शख्सियत "भारत रत्न" से ऊपर, देश में आ चुका है "सावरकर युग" : केंद्रीय सूचना आयुक्त

By भाषा | Published: November 28, 2021 03:56 PM2021-11-28T15:56:41+5:302021-11-28T15:56:41+5:30

Savarkar's personality is above "Bharat Ratna", "Savarkar era" has arrived in the country: Central Information Commissioner | सावरकर की शख्सियत "भारत रत्न" से ऊपर, देश में आ चुका है "सावरकर युग" : केंद्रीय सूचना आयुक्त

सावरकर की शख्सियत "भारत रत्न" से ऊपर, देश में आ चुका है "सावरकर युग" : केंद्रीय सूचना आयुक्त

(हर्षवर्धन प्रकाश)

इंदौर (मप्र), 28 नवंबर हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा के प्रणेता माने जाने वाले विनायक दामोदर सावरकर की शख्सियत को ‘‘भारत रत्न’’ से ऊपर बताते हुए केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने कहा कि अगर सावरकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान नहीं भी मिलता है, तो भी उनका कद अप्रभावित रहेगा क्योंकि देश में "सावरकर युग" का आगमन पहले ही हो चुका है।

इंदौर साहित्य महोत्सव में शामिल होने आए माहूरकर ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि सावरकर (की शख्सियत) भारत रत्न से ऊपर है। अगर उन्हें यह सम्मान मिलता है, तो अच्छी बात है। लेकिन अगर उन्हें यह सम्मान नहीं भी मिलता है, तो भी इससे उनके कद पर कोई फर्क नहीं पडे़गा क्योंकि देश में सावरकर युग का आगमन हो चुका है।’’

‘वीर सावरकर : द मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ पुस्तक के लेखक ने कहा, ‘‘पहले हम सोच तक नहीं पाते थे कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कभी हट भी सकता है। लेकिन इस अनुच्छेद को हटा दिया गया। यह कदम देश में सावरकर युग के आगमन का प्रतीक है।’’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि राज्य की सत्ता में आने पर वह "भारत रत्न" के लिए सावरकर के नाम की सिफारिश पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से करेगी। इसके अलावा, अलग-अलग दक्षिणपंथी संगठन भी सावरकर को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने की मांग पिछले कई साल से कर रहे हैं।

माहूरकर ने सावरकर को भारत की ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का पितामह" बताया और दावा किया कि हिंदुत्व के इस विचारक ने गुलाम भारत में कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टीकरण की कथित नीति और मुस्लिम लीग की हरकतों को देखकर देश के विभाजन के खतरे को काफी पहले ही भांप लिया था। केंद्रीय सूचना आयुक्त ने कहा, ‘‘भारत का विभाजन राष्ट्रीय सुरक्षा का ही मामला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Savarkar's personality is above "Bharat Ratna", "Savarkar era" has arrived in the country: Central Information Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे