संजय राउत ने भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का गुनहगार कहा, शिंदे सरकार को दी ये चुनौती
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 21, 2023 02:37 PM2023-05-21T14:37:20+5:302023-05-21T14:39:13+5:30
शिवसेना यूबीटी के नेता ने कहा, "पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के गुनहगार हैं और उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है। उन्होंने बालासाहेब की शिवसेना तोड़ने के लिए अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया है।"

उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत
मुंबई: उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की सियासत, आरबीआई द्वारा 2000 के नोट बंद करने का फैसला और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र का राज्यराल रहते हुए कोश्यारी ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया।
शिवसेना यूबीटी के नेता ने कहा, "पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के गुनहगार हैं और उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है। उन्होंने बालासाहेब की शिवसेना तोड़ने के लिए अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया है।"
2000 रुपये के नोट को बंद किए जाने के फैसले पर राउत ने कहा, "देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतिहास में इतना बड़ा खिलवाड़ कभी नहीं हुआ था। सामान्य नागरिक के पास 2000 का नोट नहीं है। पहले नोटबंदी के वक्त लगभग 4000 लोग बैंक के लाइन में खड़े थे और उनकी मृत्यु हो गई। लोगों की नौकरियां चली गईं, कारोबार बंद हो गए और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, काला धन और महंगाई और यहां तक कि आतंकवाद भी बढ़ गया है। यानी नोटबंदी फेल हो गई। पीएम मोदी ने कहा था कि अगर नोटबंदी फेल हुई तो उन्हें सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए। यह फेल हो गई है। आप क्या करने जा रहे हैं? क्या आप चाहते हैं कि हम एक रस्सी भेजें?"
राउत ने भाजपा नीत सरकार को निकाय चुनाव की घोषणा करने की भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अगर आपको 150 सीटों के साथ बीएमसी चुनाव जीतने का इतना ही भरोसा है तो चुनाव का सामना करें। राउत ने पूछा कि सरकार चुनाव से क्यों भाग रही है?
शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, '150 को भूल जाइए, हम बीजेपी गठबंधन को (बीएमसी चुनावों में) सिर्फ 60 सीटों पर लाएंगे, अगर वे घोषणा करते हैं और अभी चुनाव का सामना करते हैं।'
राउत ने सरकार से सवाल करते हुए कहा, किरण रिजिजू जी का पद क्यों बदल दिया गया यह बताइए ? वरना आने वाले दिनों में इस पर में खुलासा करूंगा।