जनवरी में रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

By भाषा | Updated: September 30, 2021 16:25 IST2021-09-30T16:25:01+5:302021-09-30T16:25:01+5:30

Sanjay Leela Bhansali's 'Gangubai Kathiawadi' to release in January | जनवरी में रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

जनवरी में रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

मुंबई, 30 सितंबर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' छह जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

यह क्राइम-ड्रामा फिल्म प्रसिद्ध लेखक हुसैन जैदी की पुस्तक ‘‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’’ के अध्यायों में से एक पर आधारित है।

इस फिल्म में आलिया गंगूबाई के किरदार में दिखाई देंगी। गंगूबाई 1960 के दशक में मुंबई के रेडलाइट क्षेत्र कमाठीपुरा में वैश्यालय चलाने वाली एक ताकतवर एवं प्रभावशााली महिला थीं।

इस फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शंस ने किया है। भंसाली प्रोडक्शंस ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक बयान जारी कर फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान किया।

भंसाली प्रोडक्शंस ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘ उनकी शक्ति, ताकत और वापसी करने की अद्भुत क्षमता देखने का इंतजार खत्म हुआ। आप छह जनवरी 2022 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी पर बनी फिल्म का आनंद उठा सकेंगे।’’

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है।

इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा सीमा पाहवा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा अजय देवगन और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanjay Leela Bhansali's 'Gangubai Kathiawadi' to release in January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे