आरक्षण की मांग करने वाले विभिन्न समुदायों के आंदोलनों को हवा दे रहा है संघ परिवार: सिद्धारमैया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:30 IST2021-02-14T20:30:20+5:302021-02-14T20:30:20+5:30

Sangh Parivar is fueling movements of various communities demanding reservation: Siddaramaiah | आरक्षण की मांग करने वाले विभिन्न समुदायों के आंदोलनों को हवा दे रहा है संघ परिवार: सिद्धारमैया

आरक्षण की मांग करने वाले विभिन्न समुदायों के आंदोलनों को हवा दे रहा है संघ परिवार: सिद्धारमैया

बेंगलुरु, 14 फरवरी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को आरोप लगाया कि संघ परिवार के नेता विभिन्न वर्गों के आरक्षण की मांग को लेकर उनके आंदोलनों को बढ़ावा दे रहे हैं।

कर्नाटक में विभिन्न समुदायों ने अपने संतों के नेतृत्व में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के तौर पर आरक्षण और वर्गीकरण की मांग करते हुए अपने आंदोलन तेज कर दिये हैं।

कांग्रेस नेता ने कई ट्वीट करके लोगों को सलाह दी कि वे ‘‘समाज में टकराव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे संघ परिवार के जाल में न फंसें।’’

सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘हमेशा आरक्षण के विरोध में रहने वाली भाजपा के नेताओं का विभिन्न समुदायों के लिए आरक्षण की मांग क्या वास्तविक है? या यह सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष को भ्रमित करने की एक और राजनीतिक रणनीति है?’’

पंचमसाली लिंगायत, वाल्मीकि, कुरुबा और इदिगास जैसे विभिन्न समुदायों ने सरकारी नौकरियों और अन्य क्षेत्रों में अधिक आरक्षण की अपनी मांग तेज कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sangh Parivar is fueling movements of various communities demanding reservation: Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे