समीर ने फिरौती के लिए आर्यन को किया किडनैप, प्राइवेट आर्मी होगी बेनकाब; मलिक ने वानखेड़े पर फोड़ा एक और बम

By अनिल शर्मा | Published: November 6, 2021 04:06 PM2021-11-06T16:06:58+5:302021-11-06T16:16:08+5:30

नवाब मलिक ने ट्वीट में लिखा- "मैंने समीर दाऊद वानखेड़े के खिलाफ आर्यन खान के अपहरण और फिरौती की मांग को लेकर एसआईटी जांच की मांग की थी।

sameer kidnaps aryan for ransom private army will be exposed nawab malik on Wankhede | समीर ने फिरौती के लिए आर्यन को किया किडनैप, प्राइवेट आर्मी होगी बेनकाब; मलिक ने वानखेड़े पर फोड़ा एक और बम

समीर ने फिरौती के लिए आर्यन को किया किडनैप, प्राइवेट आर्मी होगी बेनकाब; मलिक ने वानखेड़े पर फोड़ा एक और बम

Highlightsसमीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जांच से हटा दिया गया हैसमीर की जगह अब एनसीबी अधिकारी संजय सिंह मामले की जांच करेंगे

मुंबईः महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप का एक और बम फोड़ा है। मलिक ने वानखेड़े पर सीधे-सीधे आर्यन खान को अपहरण करने का आरोप लगाया और कहा कि आर्यन को फिरौती के लिए अपहरण किया गया। एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि उनकी प्राइवेट आर्मी जल्द बेनकाब होगी।

नवाब मलिक ने ट्वीट में लिखा- "मैंने समीर दाऊद वानखेड़े के खिलाफ आर्यन खान के अपहरण और फिरौती की मांग को लेकर एसआईटी जांच की मांग की थी। उन्होंने आगे लिखा, 2 एसआईटी (राज्य और केंद्र) का गठन किया गया है, अब यह देखना होगा कि कौन...वानखेड़े और उसकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है।

वहीं मिड-डे के क्राइम संवाददाता फैजान खान ने ट्वीट किया और कहा कि वानखेड़े ने आर्यन खान या किसी अन्य मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का कहीं जिक्र नहीं किया है। उनकी याचिका भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में थी जोमुंबई पुलिस  जांच सीबीआई या एनआईए को दी जानी चाहिए और उसी याचिका का अदालत ने निपटारा कर दिया था।

मालूम हो कि समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जांच से हटा दिया गया है। वानखेडे़ की जगह एनसीबी के उप-महानिदेशक संजय सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने कहा, समीर वानखेड़े मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर हैं...हम निश्चित तौर पर जांच में उनकी मदद लेंगे। 

Web Title: sameer kidnaps aryan for ransom private army will be exposed nawab malik on Wankhede

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे