"अगर आप फिर से ऐसा करते हैं...", सम्मानित करने के लिए मंच पर छात्रा को बुलाने पर भड़के केरल के मुस्लिम विद्वान, आयोजकों को लगाई डांट

By आजाद खान | Published: May 11, 2022 07:42 AM2022-05-11T07:42:33+5:302022-05-11T08:59:33+5:30

छात्रा को स्टेज पर आमंत्रित करने पर एम. टी. अब्दुल्ला मुसलियार ने आयोजकों से कहा, "10वीं कक्षा की एक लड़की को मंच पर किसने बुलाया... अगर आप फिर से ऐसा करते हैं..."

Samastha Kerala Jem-iyyathul Ulama Muslim scholar Abdulla Musaliyar scolded organizers calling class 10 girl student stage felicitate video viral | "अगर आप फिर से ऐसा करते हैं...", सम्मानित करने के लिए मंच पर छात्रा को बुलाने पर भड़के केरल के मुस्लिम विद्वान, आयोजकों को लगाई डांट

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsकेरल के एक मुस्लिम विद्वान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मंच पर छात्रा को आमंत्रित करने पर आयोजकों को डांट लगाते हुए मुस्लिम विद्वान दिख रहे हैं।इस पर लोगों के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मुस्लिम विद्वान को डांटते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम विद्वान को कार्यक्रम के आयोजकों को मंच पर एक छात्रा को आमंत्रित करने के लिए कथित तौर पर फटकारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस कदम का जमकर विरोध हो रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो का कुछ समाचार चैनलों द्वारा भी प्रसारण किया गया है। लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे मुस्लिम विद्वानों के निकाय ‘समस्थ केरल जेम-इय्यातुल उलेमा’ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों को मंच पर ही फटकार लगा रहे हैं। इन  वरिष्ठ पदाधिकारी का नाम एम. टी. अब्दुल्ला मुसलियार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आयोजकों में से एक ने एक दसवीं कक्षा की छात्रा को पुरस्कृत करने के लिए मंच पर बुलाया था जो  बात एम. टी. अब्दुल्ला मुसलियार पसंद नहीं आई थी और इसको लेकर वे आयोजकों को डांटते हुए दिखाई दिए हैं। यह घटना हाल ही में जिले में एक मदरसा भवन के उद्घाटन के मौके पर हुई जहां छात्रों को सम्मानित किया गया था। 

छात्रा को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पनक्कड़ सैयद अब्बास अली शिहाब थंगल ने सम्मानित किया था। पुरस्कार दिए जाने के तुरंत बाद मुसलियार ने आयोजकों से सवाल किया कि छात्रा को मंच पर क्यों आमंत्रित किया गया था। 

क्या कहा मुसलियार ने

नाराज दिख रहे मुसलियार ने इस घटना पर आयोजकों से कहा, "10वीं कक्षा की एक लड़की को मंच पर किसने बुलाया... अगर आप फिर से ऐसा करते हैं... ऐसी लड़कियों को यहां मत बुलाइए... क्या आप समस्थ के नियमों को नहीं जानते?... पुरस्कार लेने के लिए उसके माता-पिता को मंच पर आने के लिए कहें। जब हम यहां बैठे हैं तो ऐसी चीजें नहीं करें।’’ 

क्या बोली एमएसएफ की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फातिमा ताहिलिया ने फेसबुक पर कहा कि लड़कियों को मंच से हटाने और उनके अपमान के समाज में दूरगामी परिणाम होंगे। इस बीच, एमएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष पी. के. नवास ने मुसलियार का समर्थन किया और उन पर हमले के लिए कुछ सांप्रदायिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं सोशल मीडिया पर समस्थ नेतृत्व के खिलाफ कई पोस्ट किए गए हैं। 

भाषा इन्पुट के साथ

Web Title: Samastha Kerala Jem-iyyathul Ulama Muslim scholar Abdulla Musaliyar scolded organizers calling class 10 girl student stage felicitate video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे