'मोदी ने पक्षियों को खिलाया इसलिए फैला बर्ड फ्लू', समाजवादी पार्टी के नेता पीएम की पुरानी तस्वीर शेयर कर लगाए ये आरोप

By स्वाति सिंह | Published: January 8, 2021 03:25 PM2021-01-08T15:25:27+5:302021-01-08T15:30:54+5:30

देश के चार राज्यों-केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बेतुका बयान दिया है।

Samajwadi Party leader IP Singh makes bizarre charge against PM 'Avian flu spread because Modi fed birds' | 'मोदी ने पक्षियों को खिलाया इसलिए फैला बर्ड फ्लू', समाजवादी पार्टी के नेता पीएम की पुरानी तस्वीर शेयर कर लगाए ये आरोप

इससे पहले सपा नेता कहा था कि प्रधानमंत्री जी और जोगी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए।

Highlightsसमाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने देशभर में फैले बर्ड फ्लू को लेकर बेतुका बयान दियासपा नेता बर्ड फ्लू के फैलने के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया हैसपा नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी साझा की है

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को लेकर नेताओं की बयानबाजी के बीच अब बर्ड फ्लू को लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है। ताजा मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह जो सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पूर्व राज्यमंत्री रहे हैं उन्होंने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पक्षियों को दाना खिलाकर देशभर में फैले एवियन फ्लू का प्रसार किया है।

सपा नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित निवास पर उनके मोर को खिलाने वाले तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ ही लिखा, 'इस व्यक्ति का क्या करें? पक्षियों को दाना खिलाया तो बर्ड फ्लू की चपेट में आ गए बेचारे।'

बता दें कि सपा नेता ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री जी और जोगी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए। पूर्व राज्य मंत्री आई पी सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि-टीकाकरण भाजपाइयों और संघियों का सबसे पहले होना चाहिए बेहतर होगा कैमरे पर हर पल रहने वाले प्रधानमंत्री जी और जोगी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए।

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश भी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अजीब बयान दे चुके हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि बीजेपी की वैक्सीन में उन्हें भरोसा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब अपनी सरकार आएगी तो सबको वैक्सीन लगवाएंगे वहीं बीजेपी का कहना है कि एक पढ़ा लिखा शख्स अफवाहबाज कैसे हो सकता है।

Web Title: Samajwadi Party leader IP Singh makes bizarre charge against PM 'Avian flu spread because Modi fed birds'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे