समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए, सैफई अस्पताल में कराया गया भर्ती

By रामदीप मिश्रा | Published: June 14, 2020 01:34 PM2020-06-14T13:34:49+5:302020-06-14T13:34:49+5:30

उत्तर प्रदेश में इस समय 4858 मरीजों का इलाज चल रहा है। 7875 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,118 मामले हैं।

samajwadi party leader dharmendra yadav found corona positive | समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए, सैफई अस्पताल में कराया गया भर्ती

धर्मेंद्र यादव को कोरोना हो गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।धर्मेंद्र यादव को शुक्रवार रात को बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

लखनऊः कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी इस घातक वायरल का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बदायूं से पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र यादव को शुक्रवार रात को बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से शनिवार को लगातार दूसरे दिन 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 385 हो गयी है जबकि 503 नये मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है। 

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 503 नये मामले सामने आये। इस समय 4858 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 7875 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,118 मामले हैं। शुक्रवार को भी 20 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई थी। प्रसाद ने बताया कि पृथक-वास में 4,868 लोगों को रखा गया है, जिनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में किया जा रहा है। कुल 7,450 लोगों को पृथक केन्द्र में रखा गया है, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। 

मोहन प्रसाद बताया कि शुक्रवार को कुल 14,236 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 4,39,438 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 1125 पूल और दस-दस नमूनों के 116 पूल लगाये गये। आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर 15,91,305 प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1413 लोग कोरोना संक्रमण के किसी न किसी लक्षण वाले पाये गये। 

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने उनके बारे में सूचित किया और इन सभी के नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। प्रसाद ने बताया कि कुल 945 लोगों की जांच के परिणाम आ गये हैं, जिनमें से 156 लोग संक्रमित पाये गये हैं। प्रमुख सचिव ने जनता से अनुरोध किया कि इस समय गर्मी बहुत पड़ रही है इसलिए अनावश्यक बाहर नहीं निकलें और न ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं, जहां संक्रमण का काफी अधिक खतरा है। 

उन्होंने कहा कि लोगों से यह भी आग्रह किया कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नजर आये तो तत्काल जिला चिकित्सालय जाएं या फिर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें और जांच करायें क्योंकि अगर संक्रमण है तो उसका नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा। 

Web Title: samajwadi party leader dharmendra yadav found corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे