सलमान खान की ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को रिलीज होगी

By भाषा | Updated: March 13, 2021 13:55 IST2021-03-13T13:55:06+5:302021-03-13T13:55:06+5:30

Salman Khan's 'Radhey: Your Most Wanted Bhai' will be released on 13 May | सलमान खान की ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को रिलीज होगी

सलमान खान की ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को रिलीज होगी

मुंबई, 13 मार्च बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शनिवार को घोषणा की है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’’ 13 मई को सिनेमा घरों में आएगी।

खान ने जनवरी में कहा था कि फिल्म इस वर्ष ईद के दौरान सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी, लेकिन रिलीज की तारीख नहीं बताई थी।

55 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार मैंने जो...।’’

सलमान खान, प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म को जी स्टूडियो के साथ मिलकर पेश कर रहे हैं।

पहले यह फिल्म पिछले वर्ष 22 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें विलंब हो गया।

जी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल ने कहा कि खान के साथ भागीदारी कर वे रोमांचित हैं क्योंकि सुपरस्टार की फिल्मों से उत्सव जैसा माहौल बन जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salman Khan's 'Radhey: Your Most Wanted Bhai' will be released on 13 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे