बर्खास्त सिपाही ने दी पुलिस को चुनौती

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:27 IST2021-02-14T20:27:26+5:302021-02-14T20:27:26+5:30

Sacked soldier challenged police | बर्खास्त सिपाही ने दी पुलिस को चुनौती

बर्खास्त सिपाही ने दी पुलिस को चुनौती

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 14 फरवरी पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही ने उत्तर प्रदेश पुलिस खासकर गोरखपुर की पुलिस को सिलसिलेवार हत्याओं का दौर शुरू करने की कथित धमकी दी है।

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में सिपाही के तौर पर तैनात दिग्विजय राय को अपने खराब बर्ताव की वजह से पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पिछले साल दिसंबर में बर्खास्त कर दिया था।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार को राय का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह उत्तर प्रदेश पुलिस खासतौर पर गोरखपुर की पुलिस को तीन लोगों की सिलसिलेवार हत्या किए जाने की कथित तौर पर धमकी दे रहा है।

वीडियो में यह सिलसिला रविवार से शुरू करने की बात कही गई है। वीडियो में बर्खास्त सिपाही यह धमकी दे रहा है, ‘‘वह गोरखपुर के मोहद्दीपुर चौराहे से हत्याओं का सिलसिला शुरू करेगा। पुलिस में अगर दम है तो उसे रोक कर दिखाए।’’

उसका यह भी कहना है कि वह एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद अपनी इस हरकत के कारण के बारे में बताएगा।

पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि रविवार को आरोपी बर्खास्त सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sacked soldier challenged police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे