एस.शिवदास, दीपा बलसावर को मिलेगा ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:15 IST2021-12-11T16:15:02+5:302021-12-11T16:15:02+5:30

S. Shivdas, Deepa Balsavar to get 'Big Little Book' award | एस.शिवदास, दीपा बलसावर को मिलेगा ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार

एस.शिवदास, दीपा बलसावर को मिलेगा ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर मलयालम में बाल साहित्य के क्षेत्र में पुस्तकों की रचना करने वाले एस. शिवदास को ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया है जबकि इलस्ट्रेटर (चित्रांकन) का पुरस्कार दीपा बलसावर को दिया जाएगा।

‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार टाटा ट्रस्ट के पराग पहल के तहत भारतीय भाषाओं में बाल साहित्य में योगदान के लिए दिया जाता है।

इस वर्ष मई से जून के बीच नामांकन के समय पुरस्कार के छठे संस्करण के लिए 490 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। इस वर्ष लेखक श्रेणी में मलयालम भाषा को चुना गया जबकि इलस्ट्रेशन श्रेणी में किसी भी भाषा का नामांकन स्वीकार किया गया।

पिछले वर्षों में हिंदी, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में बच्चों के साहित्य के लिए पुरस्कार देने पर विचार हुए थे।

आयोजकों ने बताया कि विजेता का चयन भारतीय बाल साहित्य में उनके योगदान के आधार पर किया जाता है। कोट्टायम के रहने वाले शिवदास ने 200 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है।

पुरस्कार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बाल साहित्य लेखक के तौर पर यह मेरे कॅरियर की नई शुरुआत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: S. Shivdas, Deepa Balsavar to get 'Big Little Book' award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे