RSS मानहानि मामला: राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ 1 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 06:26 PM2019-04-30T18:26:59+5:302019-04-30T18:38:12+5:30

आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। चंपानेरकर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी और सीताराम येचुरी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में आरएसएस का हाथ बताया था।

RSS defamation Case Against Rahul Gandhi & Sitaran Yechury now will be heard on July 1 | RSS मानहानि मामला: राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ 1 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को लेकर अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी। (File Photo)

Highlightsआरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।राहुल गांधी और सीताराम येचुरी पर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में आरएसएस का हाथ जोड़ने का आरोप है।

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) मानहानि मामले मंगलवार (30 अप्रैल) को महाराष्ट्र के ठाणे में सुनवाई हुई। आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था।

चंपानेरकर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी और सीताराम येचुरी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में आरएसएस का हाथ बताया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।


बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी में राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा चल रहा है। दरअसल राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या में संघ का हाथ बताया था। इसी को लेकर भिवंडी में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आरोप भी तय हो चुके हैं।

बता दें कि मंगलवार (30 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के वकील और नेता अभिषेक मनु सिंघवी को उनकी ओर से माफी मांगनी पड़ी। 'चौकीदार चोर है' बयान पर शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी को फटकार लगाई और कहा कि अदालत कब ऐसा कहा जो उसका हवाल देकर वह आरोप लगा रहे हैं। शीर्ष अदालत ने अब सिंघवी को 6 मई को हलफनामा दायर करने का समय दिया है। सिंघवी ने कहा कि वह तीन गलतियों पर माफी मांगते हैं।

Web Title: RSS defamation Case Against Rahul Gandhi & Sitaran Yechury now will be heard on July 1