आरएसएस प्रमुख भागवत 71 वर्ष के हुए

By भाषा | Updated: September 11, 2021 18:44 IST2021-09-11T18:44:11+5:302021-09-11T18:44:11+5:30

RSS chief Bhagwat turns 71 | आरएसएस प्रमुख भागवत 71 वर्ष के हुए

आरएसएस प्रमुख भागवत 71 वर्ष के हुए

धनबाद, 11 सितंबर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को 71 वर्ष के हो गए। हालांकि उनका आज का दिन भी आम दिनों की तरह गुजरा।

झारखंड के धनबाद के तीन दिवसीय दौरे पर आए सरसंघचालक कं जन्मदिन पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। भागवत का जन्म 11 सितंबर 1950 को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हुआ था।

आरएसएस के एक पदाधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, ''उन्होंने योजना के अनुसार धनबाद के शाखा शिक्षकों से मुलाकात की और झारखंड आरएसएस प्रांत के कार्यकारी सदस्यों के साथ चर्चा की।''

पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने कुछ ही लोगों से मुलाकात की। भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (विहिप), भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बाहर उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। भागवत इसी स्कूल में ठहरे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS chief Bhagwat turns 71

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे