"आरएसएस और बजरंग दल पीएफआई से हजार गुणा ज्यादा खतरनाक हैं, इन्हें बैन करना चाहिए": MLA अमीनुल इस्लाम
By रुस्तम राणा | Published: December 24, 2022 09:07 PM2022-12-24T21:07:14+5:302022-12-24T22:01:24+5:30
अमीनुल इस्लाम ने कहा कि आरएसएस, बजरंग दल और धर्म के नाम पर लोगों की मॉब लिंचिंग और हत्याओं में शामिल कुछ अन्य चरमपंथी संगठन पीएफआई से हजार गुना ज्यादा खतरनाक हैं। उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

"आरएसएस और बजरंग दल पीएफआई से हजार गुणा ज्यादा खतरनाक हैं, इन्हें बैन करना चाहिए": MLA अमीनुल इस्लाम
गुवाहाटी: एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम ने आरएसएस और बजरंग दल को पीएफआई से हजार गुणा ज्यादा खतरनाक बताते हुए इन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शनिवार को उन्होंन कहा कि आरएसएस, बजरंग दल और धर्म के नाम पर लोगों की मॉब लिंचिंग और हत्याओं में शामिल कुछ अन्य चरमपंथी संगठन पीएफआई से हजार गुना ज्यादा खतरनाक हैं। उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। ताकि पूरे हिन्दुस्तान में शांति और भाईचारा कायम रहे। पीएफआई बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए अमीनुल इस्लाम ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आरएसएस, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के बहुत सारे कार्यकर्ता हैं जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट निकले हैं। उन्होंने कहा देश में जहां कई भी मोब लिंचिंग हो, चाहें वह यूपी में हो, राजस्थान में हो, मध्य प्रदेश में हो, इनमें उनके सदस्य ही शामिल होते हैं। ये लोग मजहब के नाम पर दूसरे मजहब के लोगों को मारते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये किसी अन्य धर्मों के इबादतगाह को नुकसान भी पहुंचाते हैं।
उन्होंने कहा कि इनके नेता हिंसक बयानबाजी करते हैं जिससे देश में माहौल बिगड़ता और तनाव पैदा होता है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरएसएस, बजरंग दल और विहिप की हिमायत करने का आरोप लगाया।
#WATCH | Assam | RSS, Bajrang Dal and some other extremist organisations involved in mob lynching and killing people in the name of religion are a thousand times more dangerous than PFI. They should be banned: AIUDF MLA Aminul Islam pic.twitter.com/d3RbCJFFGD
— ANI (@ANI) December 24, 2022