राजस्थान में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 731 करोड़ रुपये मंजूर
By भाषा | Updated: June 29, 2021 16:23 IST2021-06-29T16:23:41+5:302021-06-29T16:23:41+5:30

राजस्थान में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 731 करोड़ रुपये मंजूर
जयपुर, 29 जून राज्य सरकार ने सड़कों को बेहतर बनाने लिए 731 करोड़ रुपये राशि मंजूर की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 191 विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सड़क कोष (एसआरएफ) योजना के तहत विभिन्न सड़कों से जुड़े 1271 कार्यों के लिए 731 करोड़ 23 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में एक हजार करोड़ रूपए की लागत से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ‘नॉन पैचेबल व मिसिंग लिंक’ सड़क बनाने तथा सभी जिलों में 7,257 किलोमीटर लम्बाई की अन्य जिला सड़कों को मुख्य जिला सड़कों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी।
सड़क के ये काम संबंधित विधायकों की अनुशंसा के आधार पर किए जाने हैं। मुख्यमंत्री ने 191 विधानसभा क्षेत्रों के अब तक प्राप्त प्रस्तावों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।