RRB NTPC Result Protest: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में धांधली, छात्रों का गुस्सा फूटा,  ट्रेनों परिचालन को किया बाधित, यात्रियों को परेशानी, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: January 25, 2022 06:43 PM2022-01-25T18:43:53+5:302022-01-25T19:34:27+5:30

RRB NTPC Result Protest: बिहार के कई रेलवे स्टेशनों और जंक्शनों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन और बिहारशरीफ जंक्शन स्टेशन से किए गए.

RRB NTPC Result Protest 2021 Students against RRB NTPC exam results block rail tracks see video | RRB NTPC Result Protest: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में धांधली, छात्रों का गुस्सा फूटा,  ट्रेनों परिचालन को किया बाधित, यात्रियों को परेशानी, देखें वीडियो

 आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा के लिए विसंगतियों और गलत परिणाम का आरोप लगाया.

Highlightsएनटीपीसी के छात्र आज रेलवे स्टेशन पर आंदोलन कर रहे हैं.विरोध के समाधान की दिशा में काम करेंगे.मांगों तक पहुंचने में मदद करेंगे.

RRB NTPC Result Protest: रेलवे की ग्रुप डी की एनटीपीसी परीक्षा में किए गए बदलाव और रिजल्‍ट में कथित धांधली के विरोध में आज दूसरे दिन भी बिहार में छात्रों का हंगामा-प्रदर्शन जारी रहा.

परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. राज्य के दर्जनों जगहों पर छात्रों ने रेल परिचालन बाधित कर अपना विरोध जताया. छात्रों आरोप है कि रेलवे आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. वहीं, ट्रेनों का परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

छात्रों का कहना है कि रिजल्ट दोबारा प्रकाशित किया जाए, जिसे लेकर छात्रों का हुजूम राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर उतरा और हंगामा किया. मौके की नजाकत को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. जहां कल पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हजारों छात्र रेल पटरी पर बैठ गए थे.

वहीं आज सुबह से ही सभी जिलों में परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने बताया कि एनटीपीसी का जो रिजल्ट है, उसके नोटिफिकेशन में कहा गया था कि बीस गुना रिजल्ट देंगे. लेकिन इन्होंने कहीं दस गुण तो कहीं छह गुणा तो  एक ही आदमी को देकर दस-दस गुना गिन लिया. जो बताता है कि परीक्षा परिणाम में किस तरह की धांधली की गई है.

दरअसल, रेलवे की ओर से वर्ष 2019 में अलग अलग पदों के लिए भर्ती आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसमें आरआरबी–एनटीपीसी से 12वीं और स्नातक स्तर पर करीब 35 हजार पदों के लिए बहाली निकाली गई. वहीं ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए करीब एक लाख पर भर्ती होनी है. लेकिन दोनों परीक्षाओं में ऐसा बदलाव किया गया है कि अब एक ओर कई पद खाली रह जाएंगे तो दूसरी ओर कई अभ्यर्थी के हाथ खाली रह जाएंगे.

Web Title: RRB NTPC Result Protest 2021 Students against RRB NTPC exam results block rail tracks see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे