RRB NTPC Railway Exam Update: रेलवे में 1.4 लाख वैकेंसी के लिए आए हैं 2.40 करोड़ आवेदन, 15 दिसंबर से परीक्षा

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2020 09:06 AM2020-10-24T09:06:05+5:302020-10-24T09:06:05+5:30

RRB NTPC Exam Update: आरआरबी भारतीय रेलवे में निकली 1.4 लाख पदों पर वैकेंसी के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से करने जा रहा है। इसके लिए 2.40 करोड़ उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है।

RRB NTPC Railway Exam Update: 2.40 crore applies for 1.4 lakh vacancies in Indian Railway | RRB NTPC Railway Exam Update: रेलवे में 1.4 लाख वैकेंसी के लिए आए हैं 2.40 करोड़ आवेदन, 15 दिसंबर से परीक्षा

रेलवे में 1.4 लाख वैकेंसी के लिए आए हैं 2.40 करोड़ आवेदन (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय रेलवे में तीन वर्गों में 1.4 लाख पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षाभर्ती के लिए परीक्षा 15 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है, कोविड-19 के गाइडलाइन का होगा पालन

भारतीय रेलवे में निकली 1.4 लाख पदों पर वैकेंसी के लिए करीब 2.40 करोड़ उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है। ये जानकारी भारतीय रेलवे की ओर से दी गई है। रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'आरआरबी ने भर्ती से जुड़े तीन नोटिफिकेशन (CEN). CEN 01/2019 (NTPC categories), CEN 03/2019 जारी किए थे। ये नोटिफिकेशन विभिन्न वर्गों में 1.4 लाख पदों पर भर्तियों के लिए थे। इसके लिए 2.40 करोड़ उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है।'

रेलवे मंत्रालय ने ये भी साफ किया कि उसने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer-based test, CBT) के लिए पर्याप्त तैयारियां की हैं। CBT के पहले चरण की शुरुआत 15 दिसंबर, 2020 से हो रही है। परीक्षा की तारीखों को लेकर रेलवे की ओर से पहले ही जानकारी दे दी गई थी। रेलवे के अनुसार आरआरबी की ओर से अगले कुछ दिनों में परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि रेलवे ने तीन प्रकार की पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। ये पद हैं- गैर-तकनीकी पॉपुलर कैटेगरी, NTPC (गार्ड, क्लर्क आदि), पृथक और मंत्रिस्तरीय व लेवेल 1 (ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन आदि)।

नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में 35,208 पदों पर वैकेंसी है। इस वर्ग में गार्ड, कार्यालय क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क आदि आते हैं। पृथक और मिनिस्ट्रियल कैटेगरी में 1,663 पद हैं जबकि लेवल-वन वैकेंसियों के लिए 1,03,769 पदों पर अनुरक्षक और पॉइंटमैन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए थे।

इन आवेदनों की स्क्रूटनी पहले ही पूरी हो गई थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी। बहरहाल, अब परीक्षा के लिए कोविड-19 को देखते हुए तमाम मानक तैयार किए जा रहे हैं।

इनमें सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जाएंगे ताकि उम्मीदवार बिना किसी खतरे के परीक्षा दे सकें।  उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए एग्जाम सेंटर्स भी बढ़ाए जाएंगे। जल्द ही एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। 

Web Title: RRB NTPC Railway Exam Update: 2.40 crore applies for 1.4 lakh vacancies in Indian Railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे