RRB NTPC Group D Result Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड के नए अपडेट के तहत यहां जानें कब घोषित होगा इस भर्ती का संशोधित रिजल्‍ट

By आजाद खान | Published: March 11, 2022 12:48 PM2022-03-11T12:48:17+5:302022-03-11T14:48:41+5:30

RRB NTPC Group D Result Updates: आरआरबी एनटीपीसी औेर ग्रुप डी की भर्ती में छिड़े विवाद को सुलझाते हुए इस पर नया अपडेट आया है।

RRB NTPC Group D Result Controversy Railway Recruitment Board has released a new update know here when revised result will out | RRB NTPC Group D Result Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड के नए अपडेट के तहत यहां जानें कब घोषित होगा इस भर्ती का संशोधित रिजल्‍ट

RRB NTPC Group D Result Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड के नए अपडेट के तहत यहां जानें कब घोषित होगा इस भर्ती का संशोधित रिजल्‍ट

Highlightsविवाद में घिरे आरआरबी एनटीपीसी औेर ग्रुप डी की भर्ती के बारे में नया अपडेट आया है।अपडेट के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी औेर ग्रुप डी की भर्ती की रिजल्ट जल्द जारी होने वाली है। इसके अलावा सीबीटी-2 के बारे में भी कुछ संभावना जताई गई है।

RRB NTPC Group D Result Updates:  आरआरबी एनटीपीसी औेर ग्रुप डी की भर्ती के लिए पहले परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके रिजल्ट के जारी होने के बाद विवाद छिड़ गया था। इसके बाद खूब विरोध-प्रदर्शन और तोड़-फोड़ की गई थी, जिसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा इस विवाद को सुलझाने की बात कही गई थी। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपनी आपत्तियां और सुझावओं को भी दर्ज कराने की बात कही गई थी। इन सब डिटेल के बाद गठित कमिटी ने अपनी एक रिपोर्ट सौंपी थी। 

कब जारी होंगे रिजल्ट

इस मामले में परीक्षार्थियों को आखिरकार राहत मिली है। रेल मंत्रालय ने कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर एक शास नोटिस को जारी किया है। इस नोटिस के आधार पर अप्रैल 2022 में संशोधित रिजल्ट जारी करने की बात कही गई है। नोटिस के मुताबिक, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (एनटीपीसी) के सभी लेवल की रिजल्ट अगले महीने यानी अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा। 

यही नहीं सीबीटी 2 की अगर बात करें तो इसका आयोजन मई 2022 में होना की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ दूसरे पे लेवल की सीबीटी-2 का आयोजन भी उचित गैप के अंदर करने की बात सामने आ रही है। वहीं लेवल-1 के पदो के लिए सीबीटी का आयोजन जल्द ही होने वाला है और इसके जुलाई 2022 में होना संभावना जताई जा रही है। 

क्या कहा है कमिटी ने

मामले में कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। कमिटी के सुझाव को ध्यान में रखते हुए इस रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि एनटीपीसी के दूसरे चरण की सीबीटी के लिए रिक्त पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इसके साथ अभ्यर्थियों का चयन पे लेवलवाइज किया जाएगा यानी जो अभ्यर्थी पहले पास हुआ होगा उसे पहले सफल माना जाएगा। इस पर ज्यादा जानकारी के लिए आप रेल मंत्रालय के अधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जाते रहें। 

Web Title: RRB NTPC Group D Result Controversy Railway Recruitment Board has released a new update know here when revised result will out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे