REPL को मिला उत्तर प्रदेश के पांच शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने का ठेका, होगी डिजिटल मैपिंग

By भाषा | Published: July 22, 2019 01:14 PM2019-07-22T13:14:49+5:302019-07-22T13:29:41+5:30

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसे कानपुर, आगरा, उन्नाव, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद का मास्टर प्लान तैयार करने का ठेका मिला है।

RPEL will conduct digital mapping in agra, unnav and firojzabad | REPL को मिला उत्तर प्रदेश के पांच शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने का ठेका, होगी डिजिटल मैपिंग

REPL को मिला उत्तर प्रदेश के पांच शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने का ठेका, होगी डिजिटल मैपिंग

बुनियादी संरचना को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी आरईपीएल को उत्तर प्रदेश के पांच शहरों के लिये मास्टर प्लान विकसित करने का ठेका मिला है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसे कानपुर, आगरा, उन्नाव, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद का मास्टर प्लान तैयार करने का ठेका मिला है।

कंपनी वाराणसी, कानपुर, देहरादून और इंदौर स्मार्ट सिटी के लिये परियोजना प्रबंधन में परामर्श दे रही है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप मिश्रा ने कहा, ‘‘डिजिटल मैपिंग परियोजना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जो उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें दी है।

कानपुर, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद जैसे शहरों के लिये जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार करने का खास महत्व है क्योंकि ये सभी शहर कारोबार एवं निर्यात के केंद्र हैं।’’ 

Web Title: RPEL will conduct digital mapping in agra, unnav and firojzabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे