जिस रफ्तार से निजीकरण हो रहा है, प्रधानमंत्री की जगह CEO, संसद की जगह 'कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर' मिलेगाः जयंत चौधरी
By अनिल शर्मा | Updated: October 29, 2021 11:39 IST2021-10-29T11:17:58+5:302021-10-29T11:39:42+5:30
जयंत चौधरी ने कहा कि अगर ऐसे ही तेजी से सरकारी संपत्ति का निजीकरण होता रहा तो एक दिन संसद की जगह कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर और पीएम की जगह CEO मिलेगा।

जिस रफ्तार से निजीकरण हो रहा है, प्रधानमंत्री की जगह CEO, संसद की जगह 'कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर' मिलेगाः जयंत चौधरी
लखनऊः राष्ट्रीय लोकदल (RLD/रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सरकारी संपत्ति बेचे जाने और उनका निजीकरण करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। जयंत चौधरी ने कहा कि अगर ऐसे ही तेजी से सरकारी संपत्ति का निजीकरण होता रहा तो एक दिन संसद की जगह कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर और पीएम की जगह CEO मिलेगा।
जयंत चौधरी ने ये बातें शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में कहीं। रालोद अध्यक्ष ने लिखा- जिस रफ्तार से सरकारी संपत्ति का निजीकरण हो रहा है, एक दिन मंत्री मंडल की जगह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors), संसद की जगह कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर्स ( Corporate Headquarters), प्रधानमंत्री की जगह CEO, राष्ट्रपति के स्थान पर चेयरमैन (Chairman), और इलेक्शन कमीशन (EC) की जगह SEBI मिलेंगे!
जिस रफ़्तार से सरकारी संपत्ति का निजीकरण हो रहा है, एक दिन मंत्री मंडल के जगह Board of Directors, संसद के जगह Corporate Headquarters, प्रधान मंत्री की जगह CEO, राष्ट्रपति के स्थान पर Chairman, EC के जगह SEBI मिलेंगे!
— Jayant Singh (@jayantrld) October 29, 2021
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन के बाद रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) नरेंद्र मोदी सरकार पर खूब हमले कर रहे हैं। बुधवार को मांट विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) किसानों को साल भर में मात्र छह हजार रुपए देकर कहते हैं कि हमने किसानों पर इतना पैसा खर्च कर दिया। जबकि महंगाई उनके सत्ता में आने के बाद से अब तक कई गुना बढ़ चुकी है और किसानों की आय दोगुनी होने के बजाए आधी रह गई है। इस पर भी डीजल-पेट्रोल की कीमत में प्रतिदिन पैंतीस पैसे का इजाफा हो रहा है।
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ने ऐलान किया कि उनका गठबंधन किसानों को भाजपा सरकार द्वारा दिए जाने वाले छह हजार रुपए के सापेक्ष प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए देगा और लघु एवं सीमांत किसानों व दूसरों का खेत जोतने वालों को 15 हजार रुपए देगा। यही नहीं जयंत चौधरी ने किसानों का बिजली बिल माफ करने और भविष्य में हाफ करने का भी वादा किया है।