RBI MPC: आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, जानें प्रमुख बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 12:15 IST2024-12-06T12:13:22+5:302024-12-06T12:15:17+5:30

RBI MPC: आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि अनुमान को पहले के अनुमानित 7.2 प्रतिशत से संशोधित कर 6.6 प्रतिशत कर दिया। इसके बाद दूसरी तिमाही में एक आश्चर्यजनक झटका लगा जब सकल घरेलू उत्पाद 5.4 प्रतिशत पर आ गया।

Reserve Bank of India monetary policy Main points Know important things | RBI MPC: आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, जानें प्रमुख बातें

RBI MPC: आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, जानें प्रमुख बातें

RBI MPC: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की। आरबीआई ने लगातार ग्यारहवीं बैठक में बेंचमार्क रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा तथा विकास की गति में मंदी और खाद्य मुद्रास्फीति के दबाव को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति रुख को 'तटस्थ' बनाए रखा। 

इसकी मुख्य बातें इस प्रकार हैं: 

* प्रमुख ब्याज दर (रेपो) 6.5 प्रतिशत पर बरकरार। 

* आरबीआई ने मौद्रिक नीति रुख को ‘तटस्थ’ पर बनाये रखा है। 

* नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 4.5 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत किया गया। इससे बैंकों में 1.16 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी। 

* आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत किया । 

* वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत किया गया। 

* कृषि क्षेत्र के लिए गारंटी मुक्त ऋण को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये प्रति कर्जदार किया गया। 

* एफसीएनआर (बी) जमा पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा बढ़ाई गई। 

* लघु वित्त बैंकों को यूपीआई के जरिये पूर्व-स्वीकृत कर्ज सुविधा की अनुमति दी गई है। 

* आरबीआई आम जनता तक सूचना के व्यापक प्रसार के लिए ‘पॉडकास्ट’ शुरू करेगा। 

* आरबीआई वित्तीय क्षेत्र में कृत्रिम मेधा (एआई) के जिम्मेदार, नैतिक इस्तेमाल के लिए एक रूपरेखा तैयार करने को लेकर एक विशेषज्ञ समिति गठित करेगा। 

* मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अगले साल पांच-सात फरवरी को होगी। 

Web Title: Reserve Bank of India monetary policy Main points Know important things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे