अनुसंधानकर्ताओं ने बहुउपयोगी एल्युमिनियम सतह विकसित की

By भाषा | Updated: July 28, 2021 22:34 IST2021-07-28T22:34:27+5:302021-07-28T22:34:27+5:30

Researchers develop versatile aluminum surface | अनुसंधानकर्ताओं ने बहुउपयोगी एल्युमिनियम सतह विकसित की

अनुसंधानकर्ताओं ने बहुउपयोगी एल्युमिनियम सतह विकसित की

नयी दिल्ली, 28 जुलाई अनुसंधानकर्ताओं के एक समूह ने एक ‘नैनो स्ट्रक्चर्ड’, खुद साफ होने वाली, टिकाऊ एल्युमिनियम सतह विकसित की है जिसे बायोमेडिकल से लेकर एयरोस्पेस और ऑटोमोबाइल से लेकर घरेलू उपकरणों सहित कई क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एल्युमिनियम एक हल्की धातु है, जिसका विविध औद्योगिक उपयोग होता है और इसे आसानी से पिघलाया और नया आकार दिया जा सकता है।

हालांकि, वायु में प्रदूषकों के जमा होने एवं आर्द्रता के चलते वायुमंडलीय क्षरण इसकी क्षमता और टिकाऊपन को सीमित करता है। इसके अलावा, एल्युमिनियम की ऊपरी परत के पानी के साथ बहने से भी पर्यावरणीय और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पैदा होते हैं।

विभाग ने कहा कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए शिव नाडर विश्वविद्यालय की मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के हरप्रीत सिंह ग्रेवाल, हरप्रीत सिंह अरोड़ा और गोपीनाथ पेरूमल तथा भौतिकी विभाग के सजल कुमार घोष और प्रिया मंडल ने संयुक्त रूप से नैनो स्ट्रक्चर्ड एल्युमिनियम सतह विकसित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Researchers develop versatile aluminum surface

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे