गणतंत्र दिवस 2018ः मोदी सरकार 10 देशों के साथ मिलकर करेगी रामायण, की स्पेशल तैयारी
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 11, 2018 11:25 IST2018-01-11T11:19:38+5:302018-01-11T11:25:41+5:30
आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में जो देश हिस्सा ले रहे हैं उनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम हैं।

narendra modi
गणतंत्र दिवस इस साल खास होने वाला है। इसे भव्य बनाने के लिए देश की राजधानी में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, पहली बार इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान देशों के प्रमुख को बुलाया गया है, जिनके लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम 24 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होंगे, जिनमें रामायण फेस्टिवल, रामायण स्टैंप, खादी जैकेट्स और गणतंत्र दिवस पर परेड शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया है कि रामायण को लेकर आसियान के कई देशों से खास रिश्ता रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। रामायण फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए 10 आसियान देशों के दूतावासों के साथ काम किया जा रहा है, जो आसियान देशों और भारत भर में रामायण के सांस्कृतिक अर्थ को बताएगा। यह कार्यक्रम राजधानी के कमानी ऑडिटोरियम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में जो देश हिस्सा ले रहे हैं उनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम हैं। कार्यक्रम में इन देशों के प्रतिनिधि या सरकार के प्रमुखों हिस्सा लेंगे। यह शिखर सम्मेलन ताज पैलेस में होगा, जोकि राजधानी के चाणक्यपुरी स्थित है। इस अवसर पर उपस्थित नेता यादगार के तौर पर रामायण पर आधारित डाक टिकट भी जारी करेंगे।
दिन की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत आने वाले सभी शीर्ष नेताओं का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करेंगे और बताया जा रहा है कि 25 जनवरी को रात्रिभोज के दौरान नेताओं को खादी जैकेट पहनने का भी विकल्प दिया जाएगा।