रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा और शेफाली शाह ने कोविड-19 टीका लगवाया

By भाषा | Updated: April 6, 2021 17:50 IST2021-04-06T17:50:26+5:302021-04-06T17:50:26+5:30

Renuka Shahane, Ashutosh Rana and Shefali Shah get Kovid-19 vaccine injected | रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा और शेफाली शाह ने कोविड-19 टीका लगवाया

रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा और शेफाली शाह ने कोविड-19 टीका लगवाया

मुंबई, छह अप्रैल अभिनेत्री रेणुका शहाणे, शेफाली शाह और अभिनेता आशुतोष राणा ने मंगलवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

अभिनेत्री रेणुका शहाणे (54) ने अपने पति और अभिनेता आशुतोष राणा (53) के साथ शहर के बीकेसी टीका केंद्र की अपनी तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया।

उन्होंने केंद्र के चिकित्सकों और नर्सों का उनकी सेवा के लिए धन्यवाद किया।

अभिनत्री ने ट्वीट कर कहा " आज हमने टीके की पहली खुराक ली। टीका लगवाएं, मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने हाथ सेनेटाइज करते रहें। "

शाह (48) ने टीका लगवाने के बाद अपनी बिल्ली के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की।

अभी तक फिल्म जगत की कई हस्तियां कोविड-19 टीका लगवा चुकी हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, जया बच्चन, एश्वर्य राय, सलमान खान, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जीतेंद्र आदि प्रमुख नाम हैं जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renuka Shahane, Ashutosh Rana and Shefali Shah get Kovid-19 vaccine injected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे