रिश्तेदार ने किया बच्ची का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 14, 2021 22:51 IST2021-08-14T22:51:21+5:302021-08-14T22:51:21+5:30

Relative sexually assaulted the girl, case registered | रिश्तेदार ने किया बच्ची का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज

रिश्तेदार ने किया बच्ची का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज

नयी दिल्ली, 14 अगस्त दिल्ली स्थित द्वारका के बिंदापुर इलाके में एक छह वर्षीय लड़की का उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। मामला सामने आने पर पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लड़की के माता-पिता उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहते हैं जबकि पीड़िता कुछ समय से दिल्ली में अपने चाचा-चाची के यहां रह रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि 13 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली की एक बच्ची घायल हुई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के कुछ सदस्य भी वहां पर मौजूद थे। उनकी उपस्थिति में पुलिस ने जांच शुरू की और इस दौरान खुलासा हुआ कि कहने के बावजूद लड़की के पढ़ाई नहीं करने पर चाची ने गर्म चिपटे से उसकी पिटाई की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘चोट मामूली थी और उसके अभिभावकों ने ठीक से देखभाल का आश्वासन दिया। मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया और इसलिए उस समय कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, उसी दिन बाद में हमें पता चला कि लड़की को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि चाची द्वारा लड़की की पिटाई की गई थी और बाद में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चाचा ने उसका यौन उत्पीड़न किया है।

उन्होंने बताया, ‘‘लेकिन जब चिकित्सीय परीक्षण किया गया तो बच्ची के गुप्त अंग में कोई चोट के निशान नहीं मिले। हालांकि, उसके आरोपों की जांच चल रही है।’’

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, ‘‘चिकित्सा परीक्षण और जांच के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा- 324 और पोक्सो अधिनियम के तहत बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। ’’

पुलिस ने कहा कि अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relative sexually assaulted the girl, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे