ठाणे (महाराष्ट्र), 22 जून ठाणे जिले के भिवंडी में नगर निगम प्राधिकारियों ने कोविड-19 नियमों के कथित उल्लंघन के कारण एक अस्पताल का पंजीकरण दो महीने के लिए रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भिवंडी निजामपुरा नगर निगम के प्रमुख पंकज आशिया ने बिल बनाने में विसंगतियों और कोविड-19 के कारण हुईं मौतों संबंधी अनिवार्य रिपोर्ट भेजने में देरी के कारण अस्पताल का पंजीकरण रद्द करने का आदेश जारी किया।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक लेखा परीक्षा समिति ने पाया कि अस्पताल ने कोविड-19 रोगियों से 2020-21 में 2.66 लाख रुपये और 2021-22 में 12.22 लाख रुपये का अधिक शुल्क लिया। मरीजों को अतिरिक्त राशि लौटाने के निर्देश के बावजूद अस्पताल ने ऐसा नहीं किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।