नई टीम पर बंगाल भाजपा में बगावत, मुकुल रॉय को शामिल करने और खुद को हटाने से नाराज राहुल सिन्हा

By स्वाति सिंह | Published: September 27, 2020 07:24 AM2020-09-27T07:24:11+5:302020-09-27T07:24:39+5:30

कार्यकारिणी की घोषणा के बाद राहुल सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''योद्धा के रूप में 40 साल भाजपा की सेवा की और फल ये मिला कि आज तृणमूल नेताओं को शामिल करने के लिए मुझे इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया.

Rebellion in Bengal BJP on new team !, Rahul Sinha angry over including Mukul Roy and removing himself | नई टीम पर बंगाल भाजपा में बगावत, मुकुल रॉय को शामिल करने और खुद को हटाने से नाराज राहुल सिन्हा

बंगाल भाजपा के नेता राहुल सिन्हा ने बगावत कर दी है और दो हफ्ते में फैसले का ऐलान किया.

Highlightsनड्डा की टीम में बदलाव को लेकर बंगाल प्रदेश भाजपा में बगावत हो गई है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांगे्रेस से पार्टी में में शामिल हुए मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की टीम में बदलाव को लेकर बंगाल प्रदेश भाजपा में बगावत हो गई है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांगे्रेस से पार्टी में में शामिल हुए मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन, इससे बंगाल भाजपा के नेता राहुल सिन्हा ने बगावत कर दी है और दो हफ्ते में फैसले का ऐलान किया.

राहुल सिन्हा के पास पहले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव का पद था. उन्हें इस पद से हटा दिया गया है. कार्यकारिणी की घोषणा के बाद राहुल सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''योद्धा के रूप में 40 साल भाजपा की सेवा की और फल ये मिला कि आज तृणमूल नेताओं को शामिल करने के लिए मुझे इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता. मैं दो हफ्तों के भीतर अपने नए फैसले का ऐलान करूंगा.''

बाहर से आए नेताओं को प्राथमिकता देते हुए बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से मोर्चा लेने में अग्रणी भूमिका निभा रहे मुकुल रॉय को उपाध्यक्ष बनाकर उनका कद बढ़ाया गया है.

वहीं, ओडिशा में नवीन पटनायक के करीबी रहे जय पांडा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. झारखंड से सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी जगह मिली है, जो कभी लालू यादव की करीबी थीं.

Web Title: Rebellion in Bengal BJP on new team !, Rahul Sinha angry over including Mukul Roy and removing himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे