CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाकर मुखर्जी, पटेल और अम्बेडकर के सपने को साकार किया

By भाषा | Updated: August 29, 2019 06:14 IST2019-08-29T06:14:46+5:302019-08-29T06:14:46+5:30

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की महाशक्ति बन रहे हैं और एक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा।

Realized the dreams of Mukherjee, Patel and Ambedkar by removing the provisions of Article 370 says yogi adityanath | CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाकर मुखर्जी, पटेल और अम्बेडकर के सपने को साकार किया

File Photo

Highlightsयोगी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में रहकर कड़ा निर्णय लेने में संकोच नहीं करते। भारत के दुश्मनों को भारत की ताकत का समय समय पर एहसास मोदी ने करवाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के साहसिक एवं ऐतिहासिक फैसले कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी, सरदार पटेल और डाक्टर अम्बेडकर के कश्मीर सहित परे देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान के सपनों को साकार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की महाशक्ति बन रहे हैं और एक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा। योगी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में रहकर कड़ा निर्णय लेने में संकोच नहीं करते। भारत के दुश्मनों को भारत की ताकत का समय समय पर एहसास मोदी ने करवाया है।

मुख्यमंत्री बुधवार को बहराइच जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर मोतीपुर सिंचाई कालोनी में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने के लिए आयोजित एक सरकारी समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोतीपुर सिंचाई कालोनी बलहा विधानसभा क्षेत्र में स्थित है और बलहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अक्षैवर लाल गोंड के सांसद चुने जाने के साथ बलहा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होना है।

योगी के इस दौरे को चुनावी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश को अन्य राज्यों व नेपाल से जोड़ने वाली सडकों को फोरलेन बनाया जायगा। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में विकास, सुरक्षा व गरीबों के लिए कुछ नहीं था और सपा बसपा तो लेन देन में व्यस्त रहीं तथा भाई भतीजावाद, जातिवाद, परिवारवाद और मजहब की राजनीति की है।

सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आई तो गरीबों को सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबको अपनी योजनाओं का लाभ दिया है।

उन्होंने बहराइच मेडिकल कॉलेज का नाम राजा सुहेलदेव के नाम पर तथा जिला अस्पताल का नाम बालार्क श्रृषी के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सलार मसूद गाजी हमारी परंपरा व संस्कृति को नष्ट कर हमें गुलाम बनाने आया था लेकिन बालार्क श्रृषी के आशीर्वाद से राजा सुहेलदेव ने उसे पूरी सेना सहित ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें उनके साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए । 

Web Title: Realized the dreams of Mukherjee, Patel and Ambedkar by removing the provisions of Article 370 says yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे