RBSE Class 10 Supplementary Results 2020: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित किया, ऐसे करें चेक

By विनीत कुमार | Published: October 7, 2020 10:50 AM2020-10-07T10:50:03+5:302020-10-07T10:52:34+5:30

RBSE Class 10 Supplementary Results 2020: इस बार राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 3 सितंबर 2020 से 12 सितंबर के बीच हुई थीं। कोरोना संकट के कारण इस बार सभी रिजल्ट्स में देरी हुई हैं।

RBSE Class 10 Supplementary Results 2020 announced compartment Results link and website | RBSE Class 10 Supplementary Results 2020: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित किया, ऐसे करें चेक

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित किया (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान बोर्ड की 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित, 61.90 फीसदी छात्र पासराजस्थान बोर्ड की 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में छात्राओं का रिजल्ट 65.30 फीसदी, वेबसाइट पर जाकर करें चेक

RBSE Class 10 Supplementary Results 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं के कमपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की घोषणा की है। नतीजों को देखने के लिए आपको rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने करीब एक सप्ताह पहले 12वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी किया था।

राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 3 सितंबर 2020 से 12 सितंबर के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित कराया गया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए करीब 87000 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

इसमें छात्रों की संख्या 47,827 थी। वहीं, 39,726 छात्राएं भी थीं। हालांकि केवल 41,702 छात्र और 35,584 छात्राएं परीक्षा में बैठीं। रिजल्ट के अनुसार परीक्षा में कुल 25817 छात्र और 23238 छात्राएं पास हुई हैं। ऐसे में 61.90 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 65.30 फीसदी है।

ये भी बताते चलें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 29 जुलाई 2020 को जारी किया था। दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को बीच में रोकना पड़ा और फिर रिजल्ट में भी देरी हुई। इस बार राजस्थान में 10वीं की मुख्य परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था।

RBSE Class 10 Supplementary Results 2020: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

- यहां होमपेज पर आपको  Class 10 Supplementary Result 2020 का लिंक नजर आएगा।

- इस लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। 

- ऐसा करते ही आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रिन पर होगा।

- आप अपने रिजल्ट की प्रति की कुछ कॉपियों का जरूर प्रिंट ले लें। रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Web Title: RBSE Class 10 Supplementary Results 2020 announced compartment Results link and website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे