सोशल मीडिया पर भारत विरोधी नारे लिखने पर युवक के खिलाफ लगी रासुका

By भाषा | Published: August 23, 2021 09:31 PM2021-08-23T21:31:22+5:302021-08-23T21:31:22+5:30

Rasuka against youth for writing anti-India slogans on social media | सोशल मीडिया पर भारत विरोधी नारे लिखने पर युवक के खिलाफ लगी रासुका

सोशल मीडिया पर भारत विरोधी नारे लिखने पर युवक के खिलाफ लगी रासुका

पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान समर्थक तस्वीर पोस्ट करने तथा भारत विरोधी नारे लिखने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक के खिलाफ रासुका लगाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को अपने इंस्टाग्राम के पेज पर भारत विरोधी नारे लिखने और जॉर्डन लिखी पाकिस्तानी झंडे वाली टी-शर्ट की फोटो पोस्ट करने के आरोप में साहिल लाला को गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि लाला को पोस्ट लिखने के लगभग दो घंटे बाद रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ उसी दिन रासुका लगाया गया। शुक्ला ने कहा, ‘‘बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने इस मामले में चिमनगंज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साहिल लाला को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ रासुका लगाने की सिफारिश की।’’ उन्होंने कहा कि लाला पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस की सिफारिश पर जिला कलेक्टर द्वारा आरोपी के खिलाफ रासुका लगाई गई। मालूम हो कि उज्जैन जिला प्रशासन ने मुहर्रम के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान 19 अगस्त को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में अब तक गिरफ्तार किए गए दस लोगों में से चार के खिलाफ रासुका लगाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rasuka against youth for writing anti-India slogans on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे