नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति ने नागालैंड के राज्यपाल को दिया मेघालय का अतिरिक्त कार्यभार, जाने क्यों!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2019 09:21 AM2019-12-16T09:21:45+5:302019-12-16T09:24:16+5:30

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के कानून बनने पर विरोध के चलते बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाय रखने के लिए प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है। मेघालय में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं।

Rashtrapati Bhawan: President Ramnath Kovind has appointed R.N. Ravi, Governor of Nagaland to discharge the functions of the Governor of Meghalaya, in addition to his own duties, during absence on leave of Tathagata Roy, Governor of Meghalaya. | नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति ने नागालैंड के राज्यपाल को दिया मेघालय का अतिरिक्त कार्यभार, जाने क्यों!

राष्ट्रपति ने नागालैंड के राज्यपाल को दिया मेघालय का अतिरिक्त कार्यभार, अवकाश पर हैं मेघालय के राज्यपाल

Highlightsमेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय इन दिनों अवकाश पर हैंमेघालय सरकार ने गुरुवार को अगले 48 घंटों के लिए राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट और संदेश सेवाओं को बंद करने का फैसला किया था।

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि को मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त जिम्मा दिया है। दरअसल, मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय इन दिनों अवकाश पर हैं। यही वजह है कि राष्ट्रपति को नागालैंड के राज्यपाल को यह जिम्मा देना पड़ा है। 

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के कानून बनने पर विरोध के चलते बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाय रखने के लिए प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है। मेघालय में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं।

मेघालय सरकार ने गुरुवार को अगले 48 घंटों के लिए राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट और संदेश सेवाओं को बंद करने का फैसला किया था। अधिकारियों ने बताया था कि ये सेवाएं गुरुवार शाम पांच बजे से वापस ले ली गई हैं।

राज्य की राजधानी में जिला प्रशासन ने दो पुलिस थानों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते कर्फ्यू लगा दिया था। कर्फ्यू गुरुवार रात 10 बजे से अगले आदेश तक लागू हो गया था, जिसे आगे भी बढ़ा दिया गया। 

 

English summary :
Rashtrapati Bhawan: President Ramnath Kovind has appointed R.N. Ravi, Governor of Nagaland to discharge the functions of the Governor of Meghalaya, in addition to his own duties, during absence on leave of Tathagata Roy, Governor of Meghalaya.


Web Title: Rashtrapati Bhawan: President Ramnath Kovind has appointed R.N. Ravi, Governor of Nagaland to discharge the functions of the Governor of Meghalaya, in addition to his own duties, during absence on leave of Tathagata Roy, Governor of Meghalaya.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे