रंगासामी ने पुडुचेरी में सरकार बनाने का दावा पेश किया

By भाषा | Published: May 3, 2021 08:16 PM2021-05-03T20:16:13+5:302021-05-03T20:16:13+5:30

Rangasamy claims to form government in Puducherry | रंगासामी ने पुडुचेरी में सरकार बनाने का दावा पेश किया

रंगासामी ने पुडुचेरी में सरकार बनाने का दावा पेश किया

पुडुचेरी, तीन मई एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी ने पुडुचेरी की 30 सदस्यीय विधानसभा में राजग को 16 सीटें मिलने के बाद सोमवार को सरकार गठन का दावा किया।

रंगासामी ने यहां राजनिवास में उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से भेंट की और इस संबंध में उन्हें एक पत्र सौंपा।

जब वह उपराज्यपाल से मिलने गये थे तब उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व लोकनिर्माण मंत्री ए नम:शिवायम, और भाजपा के प्रतिनिधि निर्मल कुमार सुराणा भी थे।

दिन में इससे पहले रंगासामी को एआईएनआरसी विधायक दल का नेता चुना गया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह सात या नौ मई को होगा।

एआईएनआरसी ने चुनाव में 10 सीटें जीतीं और भाजपा ने छह सीटों पर जीत दर्ज की। दोनों दल मिलकर चुनाव लड़े थे।

कांग्रेस ने दो और उसके सहयोगी द्रमुक ने छह सीटें जीती हैं।

छह निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीते हैं। इस केंद्रशासित प्रदेश में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे।

पुडुचेरी विधानसभा में सामान्य बहुमत के लिए जरूरी विधायक संख्या16 हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rangasamy claims to form government in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे