Ram Mandir Pran Pratishtha: वीडियो- दो कंधों का सहारा लेकर राम मंदिर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 22, 2024 11:23 AM2024-01-22T11:23:11+5:302024-01-22T11:24:38+5:30

शारीरिक रूप से अस्वस्थ होते हुए भी पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। एच.डी. देवगौड़ा को उनकी सीट तक दो लोगों ने कंधे का सहारा देकर पहुंचाया।

Ram Mandir Pran Pratishtha Former Prime Minister HD Deve Gowda reached Ram Mandir with support | Ram Mandir Pran Pratishtha: वीडियो- दो कंधों का सहारा लेकर राम मंदिर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, देखिए

सहारा लेकर राम मंदिर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा

Highlightsदो कंधों का सहारा लेकर राम मंदिर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ाकार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश की जानी मानी हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैंराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्राण प्रतिष्ठा भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक  मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगी। इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश की जानी मानी हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं।

इस बीच शारीरिक रूप से अस्वस्थ होते हुए भी पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। एच.डी. देवगौड़ा को उनकी सीट तक दो लोगों ने कंधे का सहारा देकर पहुंचाया।

बाबा रामदेव भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं। योग गुरु रामदेव ने कहा, "जब टेंट में राम लला थे तब हम आए थे और आज दिव्य-भव्य मंदिर बन रहा है, यह सनातन का नया इतिहास रच रहा है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम राज्य की शुरुआत हो रही है..."

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। इसके अलावा भिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और राजकुमार हिरानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे।

भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन हेतु पधारेंगे

Web Title: Ram Mandir Pran Pratishtha Former Prime Minister HD Deve Gowda reached Ram Mandir with support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे