Ram Mandir Ayodhya: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पावन अवसर मिला है", पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 22, 2024 12:31 PM2024-01-22T12:31:12+5:302024-01-22T12:35:11+5:30

राम मंदिर समारोह में हिस्सा लेते हुए पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पावन अवसर मिला है।

Ram Mandir Ayodhya: "Prime Minister Narendra Modi is fortunate to have got the sacred opportunity of consecrating the life of Ram Lalla", said former PM HD Deve Gowda | Ram Mandir Ayodhya: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पावन अवसर मिला है", पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा

Ram Mandir Ayodhya: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पावन अवसर मिला है", पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा

Highlightsराम मंदिर समारोह में हिस्सा लेते हुए पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने बेहद खुशी व्यक्त की देवेगौड़ा ने कहा कि वो पीएम मोदी को भाग्यशाली मानते हैं कि वो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैंउन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक अनमोल व्यक्ति हैं, उनके लिए यह ईश्वर प्रदत्त अवसरों में से एक है

अयोध्या: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा आज अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने कहा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पावन अवसर मिला है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने राम मंदिर समारोह के प्रति अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वो इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा, "आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनमोल दिन है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे और मेरी पत्नी को इस पवित्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। हमारा दृढ़ विश्वास है भगवान राम में, जिन्हें हम 'पुरुषोत्तम' कहते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जो रामलला की पवित्र पूजा कर रहे हैं। पीएम मोदी एक अनमोल व्यक्ति हैं। उनके लिए यह ईश्वर प्रदत्त अवसरों में से एक है। उन्हें भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद मिला है।''

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि पीएम मोदी आज रामलला की पूजा करने रहे हैं।"

वहीं विपश्री गठबंधन इंडिया के नेताओं के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग नहीं लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने जो रुख अपनाया है, मुझे नहीं लगता कि उनका उचित निर्णय है।

मालूम हो कि राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080 के दिन हो रही है। आज के दिन की शुरुआत श्रीराम के स्नान और पूजन के साथ शुरू हुआ। उसके बाद 'मृगशिरा नक्षत्र' में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पद्धति शुरू हो गई है, जो दोपहर 12.30 बजे के आसपास से दोपहर 1 बजे तक होगी।

राम मंदिर समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सम्मानजनक उपस्थिति है।

Web Title: Ram Mandir Ayodhya: "Prime Minister Narendra Modi is fortunate to have got the sacred opportunity of consecrating the life of Ram Lalla", said former PM HD Deve Gowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे