Rajya Sabha: पीटी उषा, इलैयाराजा, 'बाहुबली' फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े जाएंगे राज्यसभा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 6, 2022 08:27 PM2022-07-06T20:27:31+5:302022-07-06T21:47:08+5:30

Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगीतकार और गायक इलैयाराजा को राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर बधाई दी।

Rajya Sabha PT Usha Ilaiyaraja Virendra Hegde and Vijayendra Prasad nominated Rajya Sabha PM narendra Modi tweeted information | Rajya Sabha: पीटी उषा, इलैयाराजा, 'बाहुबली' फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े जाएंगे राज्यसभा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर बधाई दी।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर बधाई दी।समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े, फिल्म निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए हैं।

Rajya Sabha: महान संगीतकार इलैयाराजा, दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा, समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े और फिल्म निर्देशक और 'बाहुबली' के लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। राज्यसभा में 12 सदस्य को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सभी हस्तियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली पी.टी. उषा जी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से पहचाना जाता है, हालांकि, पिछले कई वर्षों में उभरते एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम भी उतना ही सराहनीय है।

राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर उन्हें बधाई।’’ मोदी ने अलग-अलग ट्वीट में अपने बधाई संदेशों के साथ उषा और इलैयाराजा के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, ‘‘इलैयाराजा की रचनात्मक प्रतिभा ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनका कार्य भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है, वह सामान्य पृष्ठभूमि से आये और बहुत कुछ हासिल किया। खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर बधाई दी। वी. विजयेंद्र प्रसाद गारू दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हुए हैं। उनकी रचनाएँ भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। 

वीरेंद्र हेगड़े जी उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा में सबसे आगे हैं। मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखने का अवसर मिला है। वह निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि इलैयाराजा जी ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनकी रचनाएँ अनेक भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है- वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया। खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।

पीटी उषा जी हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है। उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई दी।

Web Title: Rajya Sabha PT Usha Ilaiyaraja Virendra Hegde and Vijayendra Prasad nominated Rajya Sabha PM narendra Modi tweeted information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे