Rajya Sabha Polls: 9 राज्य, 12 सीट और 3 सितंबर को मतदान और रिजल्ट, जानें किसका पलड़ा भारी, 10 सीट पर एनडीए गठबंधन आगे!

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 7, 2024 08:42 PM2024-08-07T20:42:25+5:302024-08-07T20:44:46+5:30

Rajya Sabha Polls: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि नौ राज्यों की 12 रिक्त राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा।

Rajya Sabha Polls live update 9 states, 12 seats Voting and results September 3 nda vs upa bjp congress know who upper hand who will win | Rajya Sabha Polls: 9 राज्य, 12 सीट और 3 सितंबर को मतदान और रिजल्ट, जानें किसका पलड़ा भारी, 10 सीट पर एनडीए गठबंधन आगे!

Rajya Sabha Polls: 9 राज्य, 12 सीट और 3 सितंबर को मतदान और रिजल्ट, जानें किसका पलड़ा भारी, 10 सीट पर एनडीए गठबंधन आगे!

HighlightsRajya Sabha Polls: असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है।Rajya Sabha Polls: बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा के लिए यह 27 अगस्त है।Rajya Sabha Polls: शनिवार को राज्यसभा में भाजपा की संख्या चार कम हो गई।

Rajya Sabha Polls: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 12 रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। 9 राज्य की 12 सीट पर 3 सितंबर को मतदान और मतगणना की जाएगी। आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है।

हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा में एक-एक सीट शामिल

बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा के लिए यह 27 अगस्त है। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच निर्धारित है, वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी। असम और बिहार में दो-दो सीटें और हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा में एक-एक सीट शामिल हैं।

मयूरभंज की कुडुमी जनजाति का प्रतिनिधित्व करने वाली ममता मोहंता ने बुधवार को बीजद और राज्यसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया। राज्यसभा में बीजेपी की सीटें बहुमत से नीचे आ गईं। मनोनीत सदस्य राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद शनिवार को राज्यसभा में भाजपा की संख्या चार कम हो गई।

245 सदस्यीय सदन में बहुमत की सीमा 113 से कम

भाजपा की संख्या घटकर 86 हो गई और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संख्या घटकर 101 हो गई है, जो 245 सदस्यीय सदन में बहुमत की सीमा 113 से कम है। एनडीए को अभी भी सात अन्य नामांकित सांसदों और एक स्वतंत्र सदस्य का समर्थन प्राप्त है। केंद्रीय मंत्रियों-पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा निर्वाचित होने के बाद 10 सीट खाली हो गईं।

तेलंगाना और ओडिशा में राज्यसभा की दो सीट के लिए उपचुनाव भी होगा

तेलंगाना और ओडिशा में राज्यसभा की दो सीट के लिए उपचुनाव भी होगा। तेलंगाना में हाल में के. केशव राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जबकि बीजू जनता दल (बीजद) की सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा सीट और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

उदयनराजे भोसले (भाजपा), के सी वेणुगोपाल (कांग्रेस) और बिप्लब कुमार देब (भाजपा) शामिल

गोयल, सोनोवाल और सिंधिया के अलावा लोकसभा चुनाव जीतने वाले अन्य राज्यसभा सदस्यों में कामाख्या प्रसाद तासा (भारतीय जनता पार्टी), मीसा भारती (राष्ट्रीय जनता दस), विवेक ठाकुर (भाजपा), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), उदयनराजे भोसले (भाजपा), के सी वेणुगोपाल (कांग्रेस) और बिप्लब कुमार देब (भाजपा) शामिल हैं।

राजस्थान में राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव तीन सितंबर को होगा। यह सीट कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने के कारण खाली हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की रिक्त 12 सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को की।

उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। राज्यसभा उप चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। उन्होंने बताया, “निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी, जबकि 27 अगस्त तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।” अधिकारी ने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान तीन सितंबर को प्रातः नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा तथा मतगणना इसी दिन शाम में होगी। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे दिए जाने के कारण रिक्त हुई सीट के लिए यह उपचुनाव हो रहा है।

निर्दलीय विधायकों की संख्या आठ

इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 115 व कांग्रेस के 66 विधायक हैं। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो व राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है। निर्दलीय विधायकों की संख्या आठ है जबकि पांच सीट खाली हैं।

Web Title: Rajya Sabha Polls live update 9 states, 12 seats Voting and results September 3 nda vs upa bjp congress know who upper hand who will win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे