राज्यसभा में प्रवेश को लेकर सांसदों की खींचतान, शीशा टूटा, राज्यसभा सभापति के पास पहुंचा मामला

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 5, 2021 13:00 IST2021-08-05T12:54:05+5:302021-08-05T13:00:17+5:30

सूत्रों के मुताबिक टीएमसी की सदन से निलंबित महिला सांसद अर्पिता घोष ने मोबाइल से शीशे के दरवाजे पर चोट की जिससे शीशे का टुकड़ा महिला सुरक्षाकर्मी के गले और हाथ पर लगा. यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आने वाले दिनों में जिम्मेदार टीएमसी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Rajya Sabha glass door broken, a marshal got injured, matter reaches before Chairman | राज्यसभा में प्रवेश को लेकर सांसदों की खींचतान, शीशा टूटा, राज्यसभा सभापति के पास पहुंचा मामला

राज्यसभा में प्रवेश को लेकर सांसदों की खींचतान, शीशा टूटा, राज्यसभा सभापति के पास पहुंचा मामला

Highlightsमानसून सत्र का आधे से ज्यादा समय बिता लेकिन गतिरोध जारीसदन में घुसने को लेकर विपक्षी सांसदों ने की खिंचातानीराज्यसभा सभापति कर रहे हैं मामले की जांच

संसद का मॉनसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा सत्र की शुरूआत से ही जारी है. बार-बार कार्यवाही स्‍थगित होने के कारण सदन का कामकाज नहीं हो पा रहा है.

मानसून सत्र का आधे से ज्यादा समय बिता लेकिन गतिरोध जारी

पेगासस जासूसी कांड को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने को लेकर लोकसभा स्‍पीकर और राज्‍यसभा के सभापति कई बार विपक्षी सासंदों से आग्रह कर चुके हैं लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा. आज सुबह राज्‍यसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई तो उप सभापति हरवंश प्रसाद ने कहा, 'कल एक दुर्भाग्‍यपुर्ण घटना हुई. निलंबित किए गए एक सांसद ने कांच तोड़ा, इसमें महिला सिक्‍युरिटी अफसर घायल हो गई. उसने शिकायत दर्ज कराई है जिसकी राज्‍यसभा के चेयरमैन जांच कर रहे हैं.'

सदन में घुसने को लेकर खिंचातानी

सूत्रों के मुताबिक टीएमसी की सदन से निलंबित महिला सांसद अर्पिता घोष ने मोबाइल से लॉबी के शीशे के दरवाजे पर चोट की जिससे शीशे का टुकड़ा टूटकर महिला सुरक्षाकर्मी के गले और हाथ पर लगा. यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आने वाले दिनों में जिम्मेदार टीएमसी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

राज्यसभा सभापति कर रहे हैं मामले की जांच

बुधवार को राज्यसभा से निलंबित 6 टीएमसी सांसद जबरन सदन में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान यह घटना हुई. घटना के बाद बुधवार शाम संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल, वी मुरलीधरन और राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल की बैठक हुई. बैठक के बाद घटना की जानकारी राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को दी गई. राज्यसभा सचिवालय ने इस घटना का वीडियो भी सभापति के पास भेजा है.

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय ने इसका विरोध किया. सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'चेंबर बंद हो रहा था, उस वक्‍त कांच तोड़ा गया. मैं सांसदों से अपील करता हूं कि ऐसा व्‍यवहार न करें जिससे कर्मचारियों का मनोबल कमजोर हो.'

Web Title: Rajya Sabha glass door broken, a marshal got injured, matter reaches before Chairman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे