राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा के बाद कर्नाटक में MLA रिसॉर्ट में भेजे गए, तोड़-फोड़ की आशंका पर जेडीएस ने उठाया कदम

By विशाल कुमार | Published: June 9, 2022 12:19 PM2022-06-09T12:19:42+5:302022-06-09T12:21:45+5:30

महाराष्ट्र में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तीनों दलों, राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों और हरियाणा में कांग्रेस के विधायकों को होटल या रिसॉर्ट में भेजा जा चुका है।

rajya sabha election mlas resort politics jds karnataka maharashtra rajasthan haryana | राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा के बाद कर्नाटक में MLA रिसॉर्ट में भेजे गए, तोड़-फोड़ की आशंका पर जेडीएस ने उठाया कदम

राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा के बाद कर्नाटक में MLA रिसॉर्ट में भेजे गए, तोड़-फोड़ की आशंका पर जेडीएस ने उठाया कदम

Highlightsकर्नाटक की एक राज्यसभा सीट के लिए जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को उतारा है।भाजपा के पास 32 और कांग्रेस के 25 अतिरिक्त वोट हैं। जेडीएस के पास 32 वोट हैं। बुधवार को जेडीएस ने एक बार फिर कांग्रेस से अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन की मांग की।

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल (सेक्यूलर) (जेडीएस) ने शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की तोड़-फोड़ रोकने के लिए उन्हें बेंगलुरु स्थित एक रिसॉर्ट में भेज दिया है।

बता दें कि, महाराष्ट्र में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तीनों दलों, राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों और हरियाणा में कांग्रेस के विधायकों को होटल या रिसॉर्ट में भेजा जा चुका है।

जेडीएस नेता बीएम फारूक ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है गुरुवार की शाम को जेडीएश विधायक दल की बैठक है और अलग-अलग जगहों से आए लोगों को यहां ठहराया गया है।

बता दें कि, कर्नाटक की एक राज्यसभा सीट के लिए जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को उतारा है। भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण , जग्गेश और लाहर सिंह सिरोया जबकि कांग्रेस ने जयराम रमेश और मंसूर अली खान को उतारा है। पहले चरण में तीन में से दो उम्मीदवारों की जीत होगी जबकि दूसरी पंसद का वोट तीसरी सीट का परिणाम निर्धारित करेंगे। 

भाजपा के पास 32 और कांग्रेस के 25 अतिरिक्त वोट हैं। जेडीएस के पास 32 वोट हैं। जेडीएस के कम से कम पांच विधायकों के मतदान में भाग नहीं लेने की उम्मीद है क्योंकि उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया है।

बुधवार को जेडीएस ने एक बार फिर कांग्रेस से अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा कि वह एक अनुभवी राज्यसभा सदस्य हैं और सभी दलों को खुल दिल से उनका समर्थन करना चाहिए। धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस को निश्चित तौर पर कुपेंद्र रेड्डी का समर्थन करना चाहिए। भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को अधिक वोट वाली जेडीएस को समर्थन देना चाहिए।

जेडीएस को उम्मीद है कि कांग्रेस विधायक अपनी दूसरी पसंद का वोट उसके उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने भी जेडीएस से अपने उम्मीदवार के समर्थन की मांग की है और वह भी अपने विधायक दल की बैठक एक होटल में करने वाली है।

Web Title: rajya sabha election mlas resort politics jds karnataka maharashtra rajasthan haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे