राजनाथ सिंह ने सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: June 15, 2019 05:32 IST2019-06-15T05:32:54+5:302019-06-15T05:32:54+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और पाकिस्तान एवं चीन के साथ लगी सीमाओं सहित देश के सामने मौजूद सभी सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की।

Rajnath Singh meets senior Army officers | राजनाथ सिंह ने सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की

राजनाथ सिंह ने सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और पाकिस्तान एवं चीन के साथ लगी सीमाओं सहित देश के सामने मौजूद सभी सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की।

इस बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और सभी जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की गई।

रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रक्षा मंत्रालय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

Web Title: Rajnath Singh meets senior Army officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे