राजेंद्र चौधरी ने ली विधान परिषद सदस्‍यता की शपथ, कहा लोकतंत्र रक्षा की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी सपा

By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:01 IST2021-02-15T19:01:04+5:302021-02-15T19:01:04+5:30

Rajendra Chaudhary took the oath of legislative council membership, said SP will fight the fight for the protection of democracy with full force | राजेंद्र चौधरी ने ली विधान परिषद सदस्‍यता की शपथ, कहा लोकतंत्र रक्षा की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी सपा

राजेंद्र चौधरी ने ली विधान परिषद सदस्‍यता की शपथ, कहा लोकतंत्र रक्षा की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी सपा

लखनऊ, 15 फरवरी उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को विधान परिषद सदस्‍य की शपथ ली। विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने चौधरी को सदस्‍यता की शपथ दिलाई।

सपा मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार राजेंद्र चौधरी ने शपथ ग्रहण के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया और कहा, ''वह सत्यनिष्ठा के साथ भारतीय संविधान के मूल्यों का निर्वहन करेंगे और बतौर सदस्य हमारी संवैधानिक ज़िम्मेदारी है कि जनता की बात सदन तक पहुंचे।''

उन्‍होंने कहा, ''आज सत्ताधारी दल लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी का इरादा संवैधानिक व्यवस्था को क्षति पहुंचाने का है, लेकिन विधान परिषद में समाजवादी पार्टी बहुमत में है और समाजवादी पार्टी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।''

उल्‍लेखनीय है कि राजेंद्र चौधरी समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव और मुख्‍य प्रवक्‍ता भी हैं। वह अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में पिछली बार समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। चौधरी अभी हाल में हुए विधान परिषद सदस्‍यों के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajendra Chaudhary took the oath of legislative council membership, said SP will fight the fight for the protection of democracy with full force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे