राजस्थान: अज्ञात लोगों ने पुजारी की हत्या की
By भाषा | Updated: November 30, 2021 15:18 IST2021-11-30T15:18:34+5:302021-11-30T15:18:34+5:30

राजस्थान: अज्ञात लोगों ने पुजारी की हत्या की
जयपुर, 30 नवंबर राजस्थान के जालोर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पुजारी की हत्या कर दी।
बागोड़ा के थानाधिकारी सदर सिंह ने बताया कि घटना धुमंडिया गांव की है जहां अज्ञात हमलावरों ने एक छोटे मंदिर में अकेले रहने वाले पुजारी पर हमला किया।
अधिकारी के अनुसार शुरूआती जांच के अनुसार हमलावर चोरी की मंशा से मंदिर परिसर में घुसे और पुजारी नंदूराम (70) से मारपीट की जिसमें उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा, हालांकि, पुजारी की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।