राजस्थान: अप्रैल में खाली हो रहीं राज्यसभा की तीन सीटें, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में शुरू की लॉबिंग

By धीरेंद्र जैन | Published: February 16, 2020 07:56 AM2020-02-16T07:56:14+5:302020-02-16T07:56:14+5:30

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की दस में से तीन राज्यसभा सीटें आगामी अप्रैल माह में खाली होने जा रही हैं। ऐसा अनुमान है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के कारण तीन में से दो सीटें कांग्रेस के पक्ष में जाने की, जबकि एक पर भाजपा को मिलने की संभावना है।

Rajasthan: Three Rajya Sabha seats being vacated in April, veteran Congress leaders start lobbying | राजस्थान: अप्रैल में खाली हो रहीं राज्यसभा की तीन सीटें, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में शुरू की लॉबिंग

कांग्रेस पार्टी का झंडा। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान से अप्रैल माह में रिक्त हो रही राज्यसभा की 3 सीटों को लिए कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण राज्यसभा में जाने के कई दिग्गजों ने दिल्ली में अपने पक्ष में लाॅबिंग तेज कर दी है।

राजस्थान से अप्रैल माह में रिक्त हो रही राज्यसभा की 3 सीटों को लिए कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण राज्यसभा में जाने के कई दिग्गजों ने दिल्ली में अपने पक्ष में लाॅबिंग तेज कर दी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की दस में से तीन राज्यसभा सीटें आगामी अप्रैल माह में खाली होने जा रही हैं। ऐसा अनुमान है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के कारण तीन में से दो सीटें कांग्रेस के पक्ष में जाने की, जबकि एक पर भाजपा को मिलने की संभावना है। वर्तमान में ये तीनों सीटें भाजपा के पास हैं। निर्वाचन आयोग ने फिलहाल इन सीटों के लिए कोई चुनाव कार्यक्रम तय नहीं किया है।

कांग्रेस में ऐसी चर्चा है कि दो में से एक सीट पर स्थानीय उम्मीदवार और एक नाम पर आलाकमान की ओर से भेजे गए नाम पर मुहर लगेगी। इसे देखते हुए कई दिग्गज अपने समीकरण बैठाने में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार राजस्थान की सीटों के लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रियंका गांधी, मुकुल वासनिक, गुलाम नबी आजाद आदि के नाम चर्चा में हैं।

वहीं स्थानीय नेताओं में नमोनारायण मीणा, जुबेर खान, अश्कअली टोंक और रामेश्वर डूडी के नाम चर्चा में है।

पिछले दिनों गुलाम नबी आजाद की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुई मुलाकात को भी राज्यसभा सीटों से दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों की माने तो कांगे्रस की ओर से राजस्थान से संभवत: एक ओबीसी और एक दलित चेहरे को राज्यसभा भेजा जा सकता है।

Web Title: Rajasthan: Three Rajya Sabha seats being vacated in April, veteran Congress leaders start lobbying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे