राजस्थान को आयुष मिशन के तहत विशेष दर्जा दिया जाए: गहलोत

By भाषा | Published: November 13, 2020 12:52 PM2020-11-13T12:52:01+5:302020-11-13T12:52:01+5:30

Rajasthan should be given special status under AYUSH mission: Gehlot | राजस्थान को आयुष मिशन के तहत विशेष दर्जा दिया जाए: गहलोत

राजस्थान को आयुष मिशन के तहत विशेष दर्जा दिया जाए: गहलोत

जयपुर, 13 नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राजस्थान को विशेष दर्जा देने की अपील शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की। उन्होंने कहा कि देश में आयुष क्षेत्र में सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा राजस्थान में है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 5,000 आयुष चिकित्सा केंद्र चल रहे हैं।

गहलोत पांचवें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान व जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन व अनुसंधान संस्थान को देश को समर्पित किया। इसके तहत राजस्थान के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को मानद विश्वविद्यालय की उपाधि दी गयी है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,‘‘ राजस्थान में आयुष का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा है, ऐसे में उसे राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विशेष दर्जा दिया जाता है तो इससे जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के मिशन को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।’’

गहलोत ने कहा कि मानद विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से आयुष के क्षेत्र में बेहतर शोध को बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan should be given special status under AYUSH mission: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे