राजस्थान: इंटरनेट शटडाउन के बीच रीट परीक्षा का पेपर लीक, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: February 25, 2023 04:44 PM2023-02-25T16:44:34+5:302023-02-25T17:32:32+5:30

राजस्थान में पुलिस ने पेपर लीक के आरोप में 4 से 5 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राज्य में आज हो रही रीट की परीक्षा में पेपर लिखते हुए नकल कर रहे थे।

Rajasthan Reet exam paper leak amid internet shutdown police arrested four accused | राजस्थान: इंटरनेट शटडाउन के बीच रीट परीक्षा का पेपर लीक, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान में रीट 2023 की परीक्षा में पेपर लीक का मामला आया सामने 25 फरवरी से पहले चरण की परीक्षा का आयोजन किया गया हैपुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है

जयपुर: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित रीट 2023 की परीक्षा की आज से शुरुआत हो गई है। परीक्षा को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य के 11 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। राज्य सरकार की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी खबर है कि रीट 2023 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस खबर ने प्रशासन महकमें में हड़कंप मचा कर रख दिया है। 

गौरतलब है कि राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक के पहले ही दिन राजस्थान पुलिस ने करीब चार से पांच लोगों के गिरोह को धर दबोचा है। पुलिस ने पेपर लीक के आरोप में सभी आरोपियों को गिरफ्तार में ले लिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जोधपुर में एक एग्जाम सेंटर में आरईईटी 2023 का पेपर लिखते हुए ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है।  

परीक्षा के कारण इंटरनेट सेवाएं थी बंद 

मालूम हो कि रीट की परीक्षा पेपर लीक होने की आशंका के कारण राज्य सरकार और आरएसएमएसएसबी ने सूचना दी थी कि 25 और 26 फरवरी, 2023 को इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, इसके बावजूद परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लीक का मामला सामने आया।

जानकारी के मुताबिक, 27 फरवरी 2023 से जयपुर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा, सीरगंगानगर, टोंक और उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। 

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48,000 पदों पर भर्ती के लिए रीट मुख्य परीक्षा आयोजित की गई है। आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, रीट 2023 परीक्षा 25 फरवरी से 26, 27, 28 और 1 मार्च को आयोजित की जाएगी। 

बताते चलें कि आरईईटी 2023 पेपर लीक के अलावा झुंझुनू और आमेर में एसओजी अधिकारियों ने कई अभ्यर्थियों को पकड़ा जो किसी और के बदले खुद परीक्षा देने आए थे। रीट 2023 की परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। सुबह की पाली के लिए लगभग 2 लाख उम्मीदवार और दोपहर की पाली के लिए करीब 8 लाखों उम्मीदवारों को उपस्थित होने के लिए व्यवस्था की गई है। 

Web Title: Rajasthan Reet exam paper leak amid internet shutdown police arrested four accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे