राजस्थान: राज्यसभा निर्वाचन के लिए मनमोहन सिंह के नामांकन पत्र पाये गए सही

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 16, 2019 20:58 IST2019-08-16T20:58:30+5:302019-08-16T20:58:30+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया- यह गर्व की बात है कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने राजस्थान से राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. मैं पूरे राज्य की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

Rajasthan: Manmohan Singh nomination papers for Rajya Sabha election were found correct | राजस्थान: राज्यसभा निर्वाचन के लिए मनमोहन सिंह के नामांकन पत्र पाये गए सही

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। (फाइल फोटो)

राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मनमोहन सिंह के चारों नामांकन पत्रों की शुक्रवार को विधानसभा में जांच की गयी जिसमें नामांकन पत्र सही पाये गये.

निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के डॉ. मनमोहन सिंह के चार नामांकन पत्रों की जांच, पर्यवेक्षक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार और प्रत्याशी के प्रस्थापक डॉ. महेश जोशी की मौजूदगी में की गयी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की जांच की वीडियोग्राफी भी की गई. इस जांच में डाॅ. सिंह के चारों नामांकन पत्र ही पाए गए.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्यसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि बीजेपी ने इस चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. हालांकि, राज्यसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारे जाने का फैसला करने के लिए प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार उतारने के लिए एक राय नहीं बन पाई, लिहाजा इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया. बीजेपी की बैठक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दिल्ली फोन पर केंद्रीय नेतृत्व को इस विषयक जानकारी दी. कटारिया ने केंद्र का निर्णय आने तक विधायकों को जयपुर में ही रोक लिया था, लेकिन बाद में केंद्रीय नेतृत्व ने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला कर लिया. 

इस वक्त राजस्थान में 10 राज्यसभा सीटों में से 9 बीजेपी के पास हैं और लोकसभा की 25 सीटें भी बीजेपी के पास ही हैं. डाॅ. सिंह के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही केन्द्र में राजस्थान से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व हो जाएगा.  

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस हारी हुई सियासी बाजी में हाथ डाल कर बीजेपी एक्सपोज होने की रिस्क लेना नहीं चाहती थी कि कितने एमएलए उसके साथ हैं. राजस्थान विधानसभा में अभी 200 में से 198 एमएलए हैं. बीजेपी औैर इसकी सहयोगी आरएलपी के पास मिलकर कुल 74 एमएलए ही हैं. यदि बीजेपी चुनाव लड़ती तो जीतना तो संभव नहीं था, बीजेपी के पास इस वक्त कितनी ताकत है, यह एक्सपोज जरूर हो जाता, मतलब.... भविष्य में कर्नाटकी सियासी दांव की सफलता पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाता, और यदि बीजेपी उम्मीदवार को 74 से कम वोट मिलते तो एक नई राजनीतिक उलझन खड़ी हो जाती. इसलिए इस चुनाव से दूर रहना ही ठीक समझा गया. 

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया- यह गर्व की बात है कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने राजस्थान से राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. मैं पूरे राज्य की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

उन्होंने आगे कहा- डॉ. सिंह की भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था और यूपीए के दौरान सुधारवादी और कल्याणकारी नीतियों के बारे में उनका अनुभव और गहरी समझ, राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी के निधन के कारण राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह का राज्यसभा में कार्यकाल 14 जून 2019 को समाप्त हो गया था. वे असम से लगातार पांच बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. अब फिर से राज्यसभा में प्रवेश के लिए उनके लिए राजस्थान सबसे सुरक्षित माना जा रहा था.  
 

Web Title: Rajasthan: Manmohan Singh nomination papers for Rajya Sabha election were found correct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे