लोकसभा चुनावः राजस्थान में भीलवाड़ा सीट बनी BJP का गढ़, कांग्रेस को किया दूसरी बार लगातार चित

By रामदीप मिश्रा | Published: May 23, 2019 12:28 PM2019-05-23T12:28:16+5:302019-05-23T12:33:09+5:30

बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार रामपाल शर्मा को एक बड़े अंतर से हराया है। भीलवाड़ा लोकसभा सीट सामान्य है और यहां पहली बार 1952 में चुनाव हुआ था।

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 Bhilwara Parliamentary Seat BJP defeats Congress | लोकसभा चुनावः राजस्थान में भीलवाड़ा सीट बनी BJP का गढ़, कांग्रेस को किया दूसरी बार लगातार चित

Demo Pic

Highlightsभीलवाड़ा लोकसभा सीट का किला BJP ने फतह कर लिया है और कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार रामपाल शर्मा को एक बड़े अंतर से हराया है।1971 में भारतीय जनसंघ ने जीत दर्ज की, जबकि 1977 का चुनाव भारतीय लोक दल (बीएलडी) ने जीता।

लोकसभा चुनाव 2019 के वोटिंग की आज मतगणना की जा रही है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सभी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि उसने भीलवाड़ा लोकसभा सीट का किला फतह कर लिया है और कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर बीजेपी की यह पांचवीं जीत है।  

भीलवाड़ा सीट बनी बीजेपी का गढ़   

बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार रामपाल शर्मा को एक बड़े अंतर से हराया है। बहेड़िया ने 3 लाख, 81 हजार, 151 वोटों से रामपाल शर्मा को बड़े अंतर से हराया। भीलवाड़ा लोकसभा सीट सामान्य है और यहां पहली बार 1952 में चुनाव हुआ था और पहली बार यहां से राम राज्य परिषद (आरआरपी) की जीत हुई थी, इसके बाद 1957, 1962, 1967 में कांग्रेस का ही राज रहा। 

पहली बार बीजेपी ने 1996 में फहराया था विजय पताका

1971 में भारतीय जनसंघ ने जीत दर्ज की, जबकि 1977 का चुनाव भारतीय लोक दल (बीएलडी) ने जीता। 1980 और 1984 में कांग्रेस जीती। इसके बाद 1989 में जनता पार्टी ने विजय हासिल की। 1991 में फिर से कांग्रेस जीती। वहीं, पहली बार बीजेपी ने 1996 में अपना खाता खोला। लेकिन, 1998 के चुनाव में कांग्रेस ने उसे दोबारा हरा दिया। इसके बाद 1999 और 2004 में बीजेपी ने जीत दर्ज की और 2009 में कांग्रेस ने फिर से वापसी की, लेकिन 2014 के चुनाव में वह बीजेपी से हार गई।

बीजेपी का पलड़ा रहा भारी 

भीलवाड़ा लोकसभा सीट से अभी बीजेपी की ओर से सुभाष बहेडिया सांसद हैं। अगर पिछले कुछ चुनावों को देखा जाए तो इस सीट पर बीजेपी का पलड़ा भारी कहा जाता रहा है क्योंकि 1996 से लेकर अबतक छह बार चुनाव हुए हैं, जिसमें पांच बार बीजेपी ने जीत हासिल की है और कांग्रेस दो बार ही जीत सकी है। ब्राह्मण बहुल इलाका होने की वजह से 2009 में कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता सीपी जोशी पर दांव आजमाया था और उन्होंने बीजेपी को चित कर दिया था। 

पिछले चुनाव के आंकड़े

चुनाव आयोग के मुताबिक, 2014 के चुनाव में भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख, 53 हजार, 764 थी। जिसमें से 11 लाख, 2 हजार, 150 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और 62.84 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष बहेडिया को 6 लाख, 3 हजार, 317 वोट मिले थे। वही, कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक चंद्र को 3 लाख, 84 हजार, 53 वोट मिले थे। कुल मिलाकर सुभाष बहेडिया ने कांग्रेस को 2 लाख, 46 हजार, 264 वोटों के अंतर से हराया था।  

Web Title: Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 Bhilwara Parliamentary Seat BJP defeats Congress



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan. Know more about Bhilwara Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan/bhilwara/