राजस्थान में 31599 कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में सिटी बसों का संचालन शुरू, मौत का आंकड़ा 588

By धीरेंद्र जैन | Published: July 23, 2020 08:40 PM2020-07-23T20:40:07+5:302020-07-23T20:48:06+5:30

सर्वाधिक 59 मामले जोधपुर में सामने आए। वहीं, अलवर में 92, जयपुर में 51, कोटा में 41, अजमेर में 30, बारां में 10, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 3-3, झुंझुनू, दौसा, गंगानगर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, प्रदेश में कोरोना के कारण 5 लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 588 पहुंचा।

Rajasthan jaipur coronavirus 31599 Corona positive City buses start operating state death toll 588 | राजस्थान में 31599 कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में सिटी बसों का संचालन शुरू, मौत का आंकड़ा 588

संक्रमितों में से कुल 23498 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 588 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। (file photo)

Highlightsपिछले चार दिनों से प्रतिदिन 900 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी 961 नये मरीज मिले थे।सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के अलावा यात्री, कंडक्टर और ड्राइवर के लिए मास्क जरूरी होगा। वरना कड़ी कार्रवाई होगी।राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 12 लाख 98 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

जयपुरः राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया है और प्रदेश में आज सामने आए 339 नये कोरोना मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 32673 हो गई है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 59 मामले जोधपुर में सामने आए। वहीं, अलवर में 92, जयपुर में 51, कोटा में 41, अजमेर में 30, बारां में 10, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 3-3, झुंझुनू, दौसा, गंगानगर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, प्रदेश में कोरोना के कारण 5 लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 588 पहुंचा।

पिछले चार दिनों से प्रतिदिन 900 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी 961 नये मरीज मिले थे। वहीं प्रदेश में लाॅकडाउन के बाद से बंद की गई सिटी बसों का संचालन आज से फिर शुरू हो गया है।

आदेश के अनुसार यात्रा से पहले व बाद में बसों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा

बुधवार को जारी आदेश के अनुसार यात्रा से पहले व बाद में बसों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के अलावा यात्री, कंडक्टर और ड्राइवर के लिए मास्क जरूरी होगा। वरना कड़ी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 12 लाख 98 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 32673 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 23498 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 588 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 8587 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक  5307 (इनमें 47 ईरान से आए)  केस जोधपुर में हैं।

जयपुर में 4584 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2245, अलवर में 2186, पाली में 2150, बीकानेर में 1566, अजमेर में 1338, नागौर में 1184, कोटा में 1161, धौलपुर एवं बाड़मेर में 1077-1077, उदयपुर में 1045, जालौर में 990, सीकर में 791, सिरोही में 786, चूरू में 535, डूंगरपुर में 531, झुंझुनूं में 512, राजसमंद में 492, झालावाड़ में 432 और भीलवाड़ा में 416 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त दौसा में 271, करौली-टोंक में 245-245, चित्तौड़गढ़ में 224, हनुमानगढ़ में 177, जैसलमेर में 171 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर में 165, प्रतापगढ़ में 162, बांसवाड़ा में 120, श्रीगंगानगर में 116, बारां में 91, बूंदी में अब तक 40 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं बीएसएफ के 59 जवानों के अलावा दूसरे राज्यों से आए 182 लोग भी कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 588 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 30, अजमेर में 28, बीकानेर में 27, नागौर में 20, पाली में 22,  धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 अलवर में 11, सिरोही में 10, सवाई माधोपुर में 9, बाड़मेर और सीकर 8-8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, राजसमंद और करौली में 5-5, झुंझुनू और बारां में 4-4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3,  प्रतापगढ़, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर  में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हुई है। 

Web Title: Rajasthan jaipur coronavirus 31599 Corona positive City buses start operating state death toll 588

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे