राजस्थान सरकार 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनका सम्मान करेगी
By भाषा | Updated: June 27, 2021 15:45 IST2021-06-27T15:45:31+5:302021-06-27T15:45:31+5:30

राजस्थान सरकार 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनका सम्मान करेगी
जयपुर, 27 जून राजस्थान सरकार ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौ अगस्त को सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का आदेश दिया है।
सरकारी बयान के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रेषित पत्र में राज्य सरकार से दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का मनोनयन कर, उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का आदेश दिया है।
गहलोत के दिशा-निर्देशों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर संबंधित जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अथवा उपखण्ड अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास पर सम्मानित करने का निर्देश जारी किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।